गुजरातः कार से बरामद हुए 1 करोड़ 40 लाख रुपये के प्रतिबंधित नोट

गुजरात के राजकोट में पुलिस ने एक बार फिर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नोट बरामद किए हैं. कार चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कार से 1 करोड़ 40 लाख रुपये के 500 और 1000 के नोट मिले हैं. आरोपी कार चालक और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

Advertisement
बरामद प्रतिबंधित नोट बरामद प्रतिबंधित नोट

गोपी घांघर / राहुल सिंह

  • राजकोट,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

गुजरात के राजकोट में पुलिस ने एक बार फिर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नोट बरामद किए हैं. कार चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कार से 1 करोड़ 40 लाख रुपये के 500 और 1000 के नोट मिले हैं. आरोपी कार चालक और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

दरअसल नोटबंदी के बाद से ही राजकोट यूनिवर्सिटी पुलिस का चेकिंग अभियान जारी था. इसी बीच रविवार को गोंडल से राजकोट आ रही एक कार को तलाशी के लिए रुकवाया गया. कार की तलाशी के दौरान पुलिस को कार से 1 करोड़ 40 लाख रुपये के प्रतिबंधित नोट बरामद हुए.

Advertisement

बरामद रुपयों के बारे में कार सवार युवक सही जानकारी नहीं दे पाए. जिसके बाद रुपयों को जब्त कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह लोग इन नोटों को बदलवाने के लिए ले जा रहे थे. दरअसल नोटबंदी के बाद से देश में प्रतिबंधित नोटों को बड़े स्तर पर कमीशन लेकर बदलने का गोरखधंधा चल रहा है.

30 से 35 प्रतिशत कमीशन देकर पुराने नोटों को नये नोटों या फिर चलन में आने वाले नोटों के साथ आसानी से बदला जा रहा है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह रकम किसकी है और आरोपी इस रकम को बदलवाने के लिए आखिर कहां लेकर जा रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement