राजस्थानः खूबसूरती के जाल में फंसाकर रईसजादों से ऐंठते थे मोटी रकम, NRI महिला भी शामिल

राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो रईसजादों को खूबसूरत महिलाओं के जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठता था. इस रैकेट में एक 26 साल की एनआरआई महिला भी शामिल है. वहीं सेक्स रैकेट में पुलिस अधिकारी, पत्रकार और वकील भी शामिल हैं. सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद कई पीड़ित रईसजादे अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में खड़े सेक्स रैकेट के सदस्य पुलिस गिरफ्त में खड़े सेक्स रैकेट के सदस्य

शरत कुमार / राहुल सिंह

  • जयपुर,
  • 07 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो रईसजादों को खूबसूरत महिलाओं के जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठता था. इस रैकेट में एक 26 साल की एनआरआई महिला भी शामिल है. वहीं सेक्स रैकेट में पुलिस अधिकारी, पत्रकार और वकील भी शामिल हैं. सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद कई पीड़ित रईसजादे अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे.

Advertisement

सेक्स रैकेट और ब्लैकमेलिंग का ऐसा गिरोह, जिसके काम करने के तरीके सुनने के बाद लोगों के लिए यकीन करना मुश्किल है कि यह कोई सेक्स रैकेट है या फिर कोई इंडस्ट्री. इस रैकेट में हर तरह के पेशे से जुड़े लोगों को अलग-अलग काम बांटे गए थे. रैकेट की पहली कड़ी लड़कियां होती थी. दरअसल गिरफ्त में आई एनआरआई महिला रवनीत कौर उर्फ रूबी शर्मा और देहरादून की रहने वाली कल्पना इस रैकेट की धोखेबाज हसीनाएं थीं.

रूबी और कल्पना की मदद से ही यह गिरोह डॉक्टर, बिल्डर, होटल मालिक और चार्टेड अकाउंटेंट जैसे हाई-प्रोफाइल लोगों को फंसाता था. राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गुरुवार को रवनीत कौर और कल्पना को गिरफ्तार किया. पुलिस ने रैकेट का खुलासा करते हुए बताया कि एनआरआई रूबी शर्मा 6 साल पहले भारत आई थी. रूबी के पिता हांगकांग में काम करते है. कोटा के एक कोचिंग सेंटर में काम करने वाली रूबी जयपुर की एक नामी यूनिवर्सिटी से एमबीए करने के बाद नौकरी की तलाश के दौरान ब्लैकमेलिंग के इस गिरोह में शामिल हो गई थी. रूबी और कल्पना पहले तो हाई-प्रोफाइल लोगों से दोस्ती बढ़ाती थी.

Advertisement

5 स्टार होटल में बुलाकर बुनते थे फरेब का जाल
फिर उन्हें 5 स्टार होटलों में बुलाकर झूठे रेप केस में फंसा देने की धमकी देकर पैसे ऐंठती थी. इस काम में गिरोह के दूसरे सदस्य उनकी मदद करते थे. पुलिस की माने तो गिरोह के सदस्यों ने अभी तक दर्जनों लोगों को ब्लैकमेल कर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम बनाई है. पुलिस के अनुसार, कुछ साल पहले रूबी शादी करके कोटा चली गई थी, जिसके बाद गिरोह ने देहरादून की रहने वाली कल्पना को इस काम में लगा दिया था. एसओजी ने कल्पना को देहरादून से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा किया कि गिरोह के सदस्य खासकर उन रईसजादों को अपना शिकार चुनते थे, जो अपने परिवार से काफी प्यार करते थे.

रकम ऐंठने के बाद मौज-मस्ती करने जाते थे विदेश
ऐसे लोगों को ढूंढने का काम गिरोह के सदस्य अक्षत और आनंद शांडिल्य करते थे. हर शिकार से पैसे ऐंठने के बाद यह लोग मौज-मस्ती करने विदेश जाते थे. पुलिस के अनुसार, यह अपने हर शिकार से एक से डेढ़ करोड़ रुपए से कम नहीं लेते थे. इस गिरोह ने कई पुलिस थानों के एसएचओ को भी अपने साथ मिला रखा था. आरोपी पुलिस अधिकारी पूरे फिल्मी अंदाज में गिरोह में शामिल महिलाओं पर मामला दर्ज करवाने के लिए दबाव डालते थे, और फिर बिचौलियों की मदद से उनसे मोटी रकम ऐंठ ली जाती थी. रकम लेने के बाद महिला पीड़ित व्यक्ति को बकायदा स्टांप पेपर पर लिख कर देती थी, कि जो कुछ भी हुआ है उसकी मर्जी से हुआ है और वह किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं करना चाहती है.

Advertisement

डॉक्टर ने जेल जाने से पहले किया था रैकेट का भंडाफोड़
जिन पीड़ितों के पास इनको देने के लिए पैसे नहीं होते थे, उन्हें यह लोग रेप के झूठे केस में फंसा देते थे. हाल ही में गिरोह की एक अन्य सदस्य ने एक डॉक्टर को अपने जाल में फंसाया था. जिसके बाद आरोपियों ने डॉक्टर से डेढ़ करोड़ रुपये की मांग की मगर डॉक्टर 80 लाख रुपये से ज्यादा नहीं दे पाया. आरोपियों ने डॉक्टर के खिलाफ बलात्कार का झूठा मामला दर्ज करवा दिया. मगर जेल जाने से पहले डॉक्टर ने इनके गैंग का पर्दाफाश कर दिया. एसओजी ने बीते 24 दिसंबर को गैंग के कुछ सदस्यों को जयपुर से गिरफ्तार किया था.

पुलिस के सामने तो पहुंचे मगर मीडिया के सामने नहीं
जिसके बाद ब्लैकमेलिंग और सेक्स रैकेट की घिनौनी परतें खुलती चली गई. रैकेट का भंडाफोड़ होने की खबर मिलते ही कई नामी-गिरामी लोग पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन इज्जत की खातिर वह लोग मीडिया के सामने नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने सभी पीड़ितों का नाम गोपनीय रखने का फैसला किया है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो यह गैंग राजस्थान के साथ-साथ दिल्ली, गुजरात और मध्यप्रदेश में भी सक्रिय था. पुलिस गैंग के 9 अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है, जिनमें 5 लड़कियां भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर गैंग में शामिल पुलिस अधिकारियों के बारे में भी पड़ताल कर रही है. आला अधिकारियों की मानें तो जल्द इस मामले में कई खाकी वर्दी वाले भी जेल भेजे जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement