जयपुर: हनी ट्रैप में फंसाकर महिला ने हड़पे 6 लाख, पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

महिला जब पैसे की मांग करती रही तो ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने जाल बिछाकर महिला को 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 02 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

  • जयपुर में हनी ट्रैप का मामला आया सामने
  • महिला ने ठेकेदार से 6 लाख रुपये ऐंठ लिए
  • पुलिस ने महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. महिला ने एक ठेकेदार को ब्लैकमेल करते हुए उससे 1 साल में 6 लाख रुपये ऐंठ लिए. महिला जब पैसे की मांग करती रही तो ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने जाल बिछाकर महिला को 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने बताया कि जयपुर के सदर थाने में बैनाड़ रोड के रहने वाले एक ठेकेदार ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी एक दोस्त की 40 साल की बेटी है. पिछले साल दिसंबर में उसे जरूरी काम से अपने घर पर बुलाया और  कैमरा लगाकर उसे शारीरिक संबंध बनाए. बाद में उस कैमरे की क्लिपिंग दिखाकर पिछले 1 साल से एलईडी टीवी और म्यूजिक सिस्टम समेत घर का सारा सामान हड़प लिया. इसके बाद भी वह हर महीने पैसे मांगते रही. पिछले 1 साल में खुद उसके बैंक अकाउंट में 6 लाख रुपये जमा करा चुके हैं.

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है और वीडियो क्लिप को भी कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने जाल बिछाने के लिए सादी वर्दी में थाना अधिकारी समेत चार पुलिसकर्मी को जयपुर के खासा कोठी पुलिया के नीचे तैनात कर दिया था. जब महिला पैसे लेने आई तो ठेकेदार ने उसे 50 हजार रुपये दिए. वह ठेकेदार पर चिल्लाने लगी कि जब डेढ़ लाख रुपये मांगा था तो 50 हजार रुपये लेकर क्यों आया. अब तुम्हें ढाई लाख रुपये देने होंगे. उस वक्त मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement