राजस्‍थान: 19 साल के युवक को फांसी की सजा, 60 साल की विधवा से रेप-मर्डर का दोषी

16 सितंबर 2021 को साठ साल की इस विधवा के देवर ने पीलीबंगा थाने में हत्या और दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. पीड़िता के पति की तीन साल पहले मौत हो गई थी. दोषी ने शराब के नशे में दुष्‍कर्म किया.

Advertisement
आरोपी युवक आरोपी युवक

शरत कुमार

  • जयपुर ,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST
  • जज ने कहा- आरोपी सभ्य समाज के लिए खतरा
  • 16 सितंबर को विधवा के साथ हुई थी दरिंदगी

Hanumangarh Rape: राजस्थान (Rajasthan) में 60 साल की विधवा से बलात्कार (Rape) कर हत्या (Murder) करने वाले दरिंदे को 74 दिन में फांसी की सजा दी गई है.  

हनुमानगढ़ ज़िले के पीलीबंगा में 19 साल के युवक ने घर में घुसकर 60 साल की विधवा के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी. राजस्थान पुलिस ने इस मामले में तेज़ी से महज़ सात दिन में जांच पूरी की थी.

Advertisement

मामले की सुनवाई कर रहे जज ने 66 दिन में दोषी को फांसी की सजा सुनाई है. जज सुरेंद्र कुमार ने कहा कि यह आरोपी सभ्य समाज के लिए ख़तरा है और ऐसे व्यक्ति को समाज में रहने लायक नहीं माना जा सकता है. इसलिए इसे सजा-ए- मौत देनी चाहिए.

वहीं सरकारी वकील ने बताया कि 16 सितंबर 2021 को साठ साल की इस विधवा के देवर ने पीलीबंगा थाने में हत्या और दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. विधवा के पति की तीन साल पहले ही मौत हो गई थी. वह अकेले घर पर रहती थी.

पुलिस ने जब आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार किया तो जांच में पता चला कि शराब के नशे में महिला के साथ बलात्कार किया और फिर गला घोंटकर मार डाला था. इसके बाद वह मौका-ए वारदात से फरार हो गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement