राजस्थान: एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, जांच जारी

राजस्थान के धौलपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके के लोग दशहत में हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या

शरत कुमार / देवांग दुबे गौतम

  • जयपुर,
  • 04 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के कांकोर गांव में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के दो बच्चों सहित एक महिला की गला रेतकर कर हत्या दी गई. महिला का पति भी गंभीर रूप से घायल है. वारदात के बाद इलाके में दशहत फैल गई है.

वारदात की सूचना पाकर गांव में पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने दोनों बच्चों और महिला के शव को कब्जे में लेकर बसेड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शवगृह में रखवा दिए हैं.

Advertisement

पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. मौके पर एसएफएल की टीम ने पहुंचकर जरूरी सबूत जुटाए. इस हत्याकांड के बाद  पूरे इलाके में सनसनी फैली गई है. गांव के लोग दहशत में हैं. वारदात की जानकारी के लिए पुलिस गंभीर रूप से घायल पति के होश में आने का इंतजार कर रही है. घटना सुबह चार बजे के आसपास की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार गांव काकोर में बीती रात कोली बस्ती निवासी दशरथ और उसका परिवार रोज की तरह ही मकान के अंदर सोया हुआ था. सुबह चार बजे परिजनों को किसी तरह इस  हत्याकांड का पता लगा तो परिजनों में कोहराम मच गया. गांव के लोगों की भीड़ दशरथ के मकान के आगे जुट गई. इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी. सूचना पर सरमथुरा सीओ और बसेड़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

Advertisement

वारदात को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. ग्रामीणों ने वारदात को लेकर रोष जताते हुए तत्काल ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने घटना की कवरेज के लिए एक घंटे तक मीडिया को भी घटनास्थल से दूर रोके रखा.

पुलिस उपाधीक्षक अतूल साहू ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दशरथ ने खुद ही अपने बीवी, बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी और खुद भी उसने आत्महत्या का प्रयास किया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement