जयपुरः करोड़ों रुपये के पुराने नोट जब्त, 3 आरोपियों में होमगार्ड भी शामिल

राजस्थान एटीएस ने जयपुर के एक कपड़ा व्यापारी के घर छापा मारते हुए दो करोड़ 60 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं. इस मामले में एटीएस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक होमगार्ड भी शामिल है.

Advertisement
एटीएस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी, पुराने नोट बरामद एटीएस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी, पुराने नोट बरामद

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 09 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

राजस्थान एटीएस ने जयपुर के एक कपड़ा व्यापारी के घर छापा मारते हुए दो करोड़ 60 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं. इस मामले में एटीएस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक होमगार्ड भी शामिल है.

राजस्थान एटीएस को पता चला कि एक होमगार्ड और कुछ व्यापारी 25 से 30 परसेंट कमीशन लेकर पुराने नोट बदलने की डील कर रहे हैं. इस खबर की तस्दीक होते ही एटीएस ने शनिवार देर रात रामगंज इलाके के एक घर पर छापा मारा.

Advertisement

एटीएस ने घर से दो करोड़ 60 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद किए. एटीएस ने कपड़ा व्यापारी संजय जैन, कैटरिंग व्यवसायी रामप्रसाद सैनी और होमगार्ड भगवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

आईजी (एटीएस) बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया, एटीएस को मुखबिर के जरिए इसकी सूचना मिली थी कि पुराने नोटों को बदलने के लिए एक घर में मीटिंग चल रही है. जिसके बाद छापा मारकर तीनों आरोपियों को दो करोड़ 60 लाख रुपये के पुराने नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया.

छापेमारी के समय तीनों आरोपी पेटियों में नोट भर रहे थे. आईजी जोसेफ ने आगे कहा, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि यह नोट इनके पास कहां से आए और कौन लोग इनसे नोट बदलने की डील करने वाले थे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement