रायपुर में एक घर से एक साल बाद पुलिस ने एक नर कंकाल बरामद किया है. नरकंकाल मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. कंकाल को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की पत्नी ने ही अपने घर में दफनाया था. पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद लेते हुए मामले की तफ्तीश में जुटी है.
मामला रायपुर के खम्हारडीह बस्ती क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक, एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मनप्रीत के घर पहुंची और वहां बंद पड़े एक कमरे का ताला खुलवाकर कमरे में खुदाई करवाई. खुदाई के दौरान पुलिस को एक नरकंकाल मिला. कंकाल मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई.
दरअसल वह कंकाल किसी और का नहीं बल्कि मनप्रीत के पति राजेंद्र का ही था. पूछताछ में मनप्रीत ने राजेंद्र को वहां दफनाने की बात कुबूल कर ली. राजेंद्र की लाश को दफनाने में रामा यादव नामक शख्स ने मनप्रीत की मदद की थी. मनप्रीत ने पुलिस को बताया कि बीमारी के चलते राजेंद्र की मौत हो गई थी.
जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए भी उसके पास पैसे नहीं थे. इसी वजह से उसने रामा यादव की मदद से राजेंद्र के शव को अपने घर में ही दफना दिया था. वहीं पुलिस को शक है कि मनप्रीत और रामा यादव के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है. इसी के चलते उन्होंने राजेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए मौत के घाट उतार दिया.
वहीं पुलिस पूछताछ में मनप्रीत और रामा यादव पुलिस के कई सवालों का जवाब नहीं दे पाए. पुलिस ने राजेंद्र के कंकाल का डीएनए टेस्ट करवाने की बात कही है. वहीं इस मामले में फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है. फिलहाल पुलिस दोनों संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ में जुटी हुई है.
सुनील नामदेव / राहुल सिंह