पंजाब के लुधियाना शहर की जेल में गुरुवार को दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में एक कैदी की मौत को गई और 11 लोग घायल हो गए, जिसमें छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की. कैदियों ने अपने मोबाइल में घटना का वीडियो बनाया और उसे फेसबुक पर लाइव चलाया. यह घटना सुबह 11.30 बजे हुई.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह नई दिल्ली में हैं. उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. जांच लुधियाना के उपायुक्त को सौंपी गई है. वह अगले तीन दिनों में सीधे सीएम ऑफिस में रिपोर्ट सौंपेंगे. घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएम अमरिंदर सिंह ने हिंसा भड़काने वालों की पहचान करने के लिए जांच के आदेश दिए हैं. जेल के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हवा में कई राउंड फायरिंग की. 11 कैदियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उनमें से ज्यादातर को पकड़ लिया गया.
जेलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की संभावना से राज्य के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इनकार नहीं किया है. उन्होंने माना कि जेलों में कोई वर्क कल्चर नहीं है. उन्होंने पंजाब में सभी हाई सिक्योरिटी जेलों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तैनाती की भी मांग की.
रंधावा ने कहा की पंजाब की जेलों में सुधार की जरूरत है. हम पिछले 2 साल से केंद्र से सीआरपीएफ की कंपनियां मांग रहे थे जोकि अब आखिरकार हमें मिली हैं लेकिन ये हमें पहले मिल जानी चाहिए थीं. जेल मंत्री का कहना है, ''पिछले 10-12 साल में पंजाब की जेलों का काफी बुरा हाल हुआ है और उसे सुधारने में मुझे वक्त लगेगा. मैं किसी जादू की छड़ी से ये सब नहीं कर सकता. अभी तक एक शख्स की मौत हुई है और कई घायल हैं.
लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि सभी कैदियों को पकड़कर वापस जेल में बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बुधवार रात एक अस्पताल में बीमारी के कारण जेल में बंद कैदी सनी सूद की मौत ने हिंसा को भड़काने का काम किया. उन्होंने कहा कि जेलों में कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है, उसके कुछ 3,100 साथियों ने बैरक में वापस जाने से इनकार कर दिया और पत्थर उठा लिए. इसके बाद जेल में झड़प हो गई.
अधिकारियों ने कहा कि दंगाई कैदियों ने जेल की संपत्तियों को तोड़ने के अलावा रिकॉर्ड रूम और जेल सुप्रीटेंडेंट की कार को भी आग के हवाले कर दिया. शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि कैदियों ने जेल के मेनगेट को तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को मजबूरन हवा में गोलियां चलानी पड़ी.
For latest update on mobile SMS to 52424. for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply !!
मनजीत सहगल / सतेंदर चौहान