विदेश जाने के चक्कर में अब शातिर महिलाओं के चंगुल में फंस रहे पंजाब के दूल्हे

मोहाली के एनआरआई सेल में इस तरह की धोखाधड़ी के कई मामले लंबित हैं. पहले एनआरआई दूल्हे पंजाब की भोली-भाली दुल्हनों के साथ शादी के नाम पर ठगी करते थे और अब पंजाब की दुल्हनें ही अपने दूल्हों को धोखा दे रही हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

  • लोग औरतों को पैसा देकर उनके नकली दूल्हे बन कर विदेश पहुंच रहे हैं
  • पंजाब महिला आयोग के पास इस तरह की ठगी के कई मामले सामने आए

किसी समय धोखेबाज एनआरआई दूल्हों की ठगी के किस्सों के लिए मशहूर पंजाब अब औरतों की जालसाजी के लिए बदनाम हो रहा है. दरअसल विदेश जाने के चक्कर में पंजाब के लोग अब एक नया खेल खेल रहे हैं. लोग एनआरआई औरतों को पैसा देकर उनके नकली दूल्हे बन के विदेश जा रहे हैं. फिर वहां कागजों में तलाक लेकर अपना काम धंधा शुरू कर देते हैं. कई शातिर औरतें इस तरह मोटा मुनाफा कमा रही हैं.

Advertisement

ठगी के कई मामले सामने आए

उधर पढ़ने लिखने में कमजोर कई बड़े घरों के लड़के विदेश जाने के लिए पहले गरीब घर की लड़की से शादी करते हैं और फिर उसकी पढ़ाई लिखाई और विदेश जाने का खर्चा उठा कर विदेश में बसने के सपने देखते हैं. अक्सर ऐसे मामलों में पैसा लगाने वाले मर्दों को धोखे ही मिलते हैं. पंजाब महिला आयोग के पास इस तरह की ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं जब लड़की ने विदेश जाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया और बाद में वहां जाकर पैंतरा बदल लिया.

ऐसा ही एक ताजा मामला भटिंडा के माडी गांव में सामने आया है. इस गांव के मनदीप सिंह ने अपनी पत्नी कंवर दविंदर कौर और नाहियांवाला के निवासी अपने ससुर जगसीर सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. मनदीप सिंह के मुताबिक उसकी और कंवर दविंदर कौर की शादी 9 अक्टूबर 2017 को हुई थी. मनदीप के भाई मनप्रीत और भाभी सिमबलजीत कौर पहले से ही न्यूजीलैंड में रह रहे थे, इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ी-लिखी पत्नी को भी विदेश भेजने का फैसला किया. मनदीप ने कंवर दविंदर को न्यूजीलैंड भेजने के लिए 21 लाख रुपये का खर्चा किया और वे 4 फरवरी 2019 को स्टडी वीजा पर न्यूजीलैंड चली गईं.

Advertisement

झूठे केस में फंसाने की धमकी

एक महीना भर सब कुछ ठीक चलता रहा. मनदीप सिंह अब न्यूजीलैंड में बसने के सपने देख रहे थे. फिर अचानक एक महीने बाद कंवर दविंदर ने अपना असली रूप दिखा दिया. उसने न केवल मनप्रीत को नजरअंदाज करना शुरू किया बल्कि अचानक अपने जेठ का मकान छोड़कर कहीं और रहने लगी. फिर उसने अपने पति मनदीप सिंह का मोबाइल फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया. जब मनदीप के बड़े भाई और भाभी ने उसे रोकना चाहा तो उसने उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी दी.

कंवर दविंदर ने मनदीप को सीधे लहज़े में यह कहकर चौंका दिया कि वह अब किसी दूसरे मर्द के साथ रिलेशनशिप में है और उससे बात नहीं करना चाहती. उधर पत्नी से मिले धोखे के बाद जब मनदीप अपने ससुर जगसीर सिंह से मिला तो उसने भी उसे दो टूक कह दिया कि वह बेटी को विदेश भेजने के लिए उसका इस्तेमाल करना चाहता था. अब वह जो चाहे कर ले.

बठिंडा पुलिस ने जांच शुरू की

मनदीप सिंह की शिकायत मिलने के बाद बठिंडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी कंवर दविंदर कौर और उसके पिता जगसीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि मोहाली के एनआरआई सेल में इस तरह की धोखाधड़ी के कई मामले लंबित हैं. पहले एनआरआई दूल्हे पंजाब की भोली-भाली दुल्हनों के साथ शादी के नाम पर ठगी करते थे और अब पंजाब की दुल्हनें ही अपने दूल्हों को धोखा दे रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement