भोपाल एनकाउंटर में मारे गए तीन संदिग्धों का पुणे कनेक्शन!

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेंट्रल जेल से फरार हुए जिन आठ संदिग्ध आतंकियों का एनकाउंटर हुआ है उनमें चार की कस्टडी की पुणे एटीएस पिछले दो वर्षों से लेने की कोशिश कर रहा था. चारों संदिग्ध में से तीन 2014 में हुए फरासखाना ब्लास्ट के आरोपी थे.

Advertisement
फरासखाना ब्लास्ट के आरोपी थे तीनों संदिग्ध फरासखाना ब्लास्ट के आरोपी थे तीनों संदिग्ध

मुकेश कुमार / पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेंट्रल जेल से फरार हुए जिन आठ संदिग्ध आतंकियों का एनकाउंटर हुआ है उनमें चार की कस्टडी की पुणे एटीएस पिछले दो वर्षों से लेने की कोशिश कर रहा था. चारों संदिग्ध में से तीन 2014 में हुए फरासखाना ब्लास्ट के आरोपी थे.

पुणे एडीएस ने इनकी तस्वीरों सहित इनकी डिटेल जारी की थी. इसे पोस्टर और पंपफ्लेट के रूप में प्रसारित करने के साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर डाला गया था.
 
संदिग्धों की डिटेल इस प्रकार है...

1- नाम- शेख मेहबूब उर्फ गुड्डू शेख उर्फ इस्माइल
उम्र- 30
जगह- खंडवा, मध्यप्रदेश

2- नाम- अमजद रमजान खान
उम्र- 35
जगह- खंडवा, मध्यप्रदेश

3- नाम- जाकिर हुसैन उर्फ सादिक
जगह- सोलापुर, महाराष्ट्र  

4- नाम- सादिक मुछाले
जगह- सोलापुर, महाराष्ट्र  
 
साल 2014 में पुणे के फरासखाना में हुए ब्लास्ट के बाद सीसीटीव फुटेज में तीनों संदिग्ध आतंकी दिखाई दिए थे. तभी से इनकी तलाश में पुणे एटीएस के अफसर भोपाल पुलिस के संपर्क में थे.

जानकारी के मुताबिक, फरासखाना ब्लास्ट के 5 संदिग्ध आरोपियों में से शेख मेहबूब, अमजद रमजान खान और झाकिर हुसैन तीनों भोपाल पुलिस की कस्टडी में थे. इनकी कस्टडी के लिए पुणे पुलिस दो साल से लगातार कोशिश कर रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement