श्रीनगर प्रशासन ने सोमवार को 14 उन लोगों को जेल से रिहा कर दिया, जो पिछले साल के अगस्त महीने से ही सेंट्रल जेल में बंद थे. इससे पहले इन सब पर लगा पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) भी हटा लिया गया. इन सभी 14 लोगों को 5 अगस्त 2019 से बंदी बनाया गया था. सरकार ने राज्य में हालात और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए एहतियातन जन सुरक्षा अधिनियम के तहत इन्हें बंदी बनाया था.
ये सभी लोग सेंट्रल जेल में रखे गए थे. इससे पहले 10 जनवरी 2020 को भी केंद्र सरकार ने 26 लोगों पर लगे PSA को हटाया था. बाद में उन्हें रिहा किया गया था. 10 लोगों को सेंट्रल जेल से बाकी को राज्य के अन्य जेलों से.
कोरोना से जुड़ी लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें...
मार्च महीने की शुरुआत में 13 तारीख को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला को भी रिहा किया गया था. बाद में 24 मार्च को उनके बेटे पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी. इन सबके ऊपर लगे PSA कानून को भी हटा लिया गया था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
हालांकि अभी अलग-अलग जेलों में 380 से अधिक लोग बंदी हैं. ये सभी पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत विभिन्न जेलों में नजरबंद हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती, पीडीपी नेताओं नईम अख्तर, सरताज मदनी, पीर मंसूर, नेकां नेता अली मोहम्मद सागर, हिलाल लोन और पूर्व आईएएस अधिकारी व पीपुल्स मूवमेंट के प्रधान डॉ शाह फैसल सहित अन्य राजनीतिज्ञ अभी भी जेल में हैं. इनके अलावा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां अब्दुल कयूम और व्यापारी अध्यक्ष यासीन खान भी बंदी हैं.
गृह विभाग ने जिन 14 लोगों पर से पब्लिक सेफ्टी एक्ट हटाया है वो हैं- मुदस्सिर फयाज मीर उर्फ अकीब पुत्र फैयाज अहमद मीर निवासी करालपोरा चढूरा बडगाम, फैयाज अहमद बटकू पुत्र अस्सद उल्लाह बटकू निवासी त्राल बाला पुलवामा, आबिद हुसैन शेख पुत्र गुलाम मोहिउद्दीन शेख निवासी बांदीपोरा, परवेज अहमद भट पुत्र अली मोहम्मद भट निवासी बिजबेहाड़ा अनंतनाग, इश्फाक अहमद डार पुत्र गुलाम मोहिउद्दीन डार निवासी बांडीपोरा, दाऊद अहमद खान पुत्र मोहम्मद अकबर खान निवासी पुलवामा, जुनैद अहमद खान पुत्र हसमतुल्ला खान निवासी अनंतनाग, महराजुद्दीन देंटू पुत्र गुलाम मोहिउद्दीन देंटू निवासी कुपवाड़ा, मोहम्मद मुसाहिब कंवलू पुत्र मोहम्मद कंवलू निवासी बारामुला, मोहम्मद इकबाल गोरसी पुत्र कीमा गोरसी निवासी पुलवामा, शाहिद सोफी पुत्र फारूक सोफी निवासी पुलवामा, शाहिद सोफी पुत्र फारूक अहमद सोफी जिला बारामुला, गुलाम मोहिउद्दीन पंडित पुत्र मोहम्मद अस्सदुल्ला पंडित निवासी बांडीपोरा, नजरफ हुसैन खताना पुत्र बशीर अहमद खताना निवासी पुलवामा, सुहैल अहमद शागू पुत्र हब्बीबुल्ला शागू निवासी लंगेट कुपवाड़ा शामिल हैं.
अशरफ वानी