फर्रूखाबाद जेल में कैदियों का हंगामा, जेलर सस्पेंड, DIG ने मांगी रिपोर्ट

यूपी के फर्रूखाबाद स्थित फतेहगढ़ जिला जेल में कैदियों ने हंगामा कर दिया. कैदी अपने बीमार साथी को इलाज नहीं मिलने से नाराज थे. जिसके बाद कैदियों ने जेलकर्मियों पर जमकर पथराव किया और भंडार गृह को आग के हवाले कर दिया. इस हमले में प्रभारी डीएम, सीडीओ, जेल अधीक्षक सहित कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद जेल राज्य मंत्री जय कुमार जैकी ने फतेहगढ़ जेल का मुआयना किया.

Advertisement
पथराव में कई अधिकारी घायल हो गए पथराव में कई अधिकारी घायल हो गए

राहुल सिंह

  • फर्रूखाबाद,
  • 26 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

यूपी के फर्रूखाबाद स्थित फतेहगढ़ जिला जेल में कैदियों ने हंगामा कर दिया. कैदी अपने बीमार साथी को इलाज नहीं मिलने से नाराज थे. जिसके बाद कैदियों ने जेलकर्मियों पर जमकर पथराव किया और भंडार गृह को आग के हवाले कर दिया. इस हमले में प्रभारी डीएम, सीडीओ, जेल अधीक्षक सहित कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद जेल राज्य मंत्री जय कुमार जैकी ने फतेहगढ़ जेल का मुआयना किया.

Advertisement

घटना रविवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार, साथी कैदी को इलाज न मिलने से गुस्साए कैदियों ने जेल अधीक्षक के समक्ष विरोध जताया. देखते ही देखते विवाद बढ़ने लगा और इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. कैदियों ने पथराव किया और खाने के भंडार में आग लगा दी.

कैदियों ने जेल की छत पर चढ़कर पथराव किया. जेल में हंगामे की खबर पर प्रभारी डीएम एनपी पांडेय भी वहां पहुंचे. पथराव की घटना में प्रभारी डीएम, जेल अधीक्षक राजेश वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र पांडे सहित कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार कैदियों ने फर्रूखाबाद एसपी पर भी पथराव किया है, हालांकि वह इसमें बाल-बाल बच गए. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स स्थिति को काबू करने की कोशिशों में जुटी है. कैदियों का आरोप है कि जेल चिकित्सक डा. नीरज अवैध रूप से वसूली करते थे और वह कैदियों का उचित इलाज भी नहीं करते थे.

Advertisement

कैदियों की शिकायत पर जेल चिकित्सक को जेल अस्पताल से हटा दिया गया है. मौके पर डीआईजी जेल ने अब मोर्चा संभाल लिया है और कैदियों से बातचीत शुरू कर दी है. डीआईजी ने फौरी तौर पर जेलर धर्म पाल सिंह को निलंबित कर दिया है. जेल में आगजनी और पथराव की घटना के बाद जेल राज्य मंत्री जय कुमार जैकी ने फतेहगढ़ जेल का मुआयना किया. मंत्री जय कुमार ने आईजी जेल को दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. माना जा रहा है कि इस घटना के बाद कुछ बड़े अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement