पूल पार्टी में होली के जश्न के बीच लड़कियों से छेड़छाड़ के बाद बवाल

महानगरों ही नहीं अब दूसरे शहरों मे भी होली जैसे मौकों पर पूल पार्टियों का आयोजन होने लगा है. इंदौर में एक इवेंट कंपनी ने होली पर पूल पार्टी रखी हुई थी. बड़ी संख्या में युवक-युवतियां मौजूद थे. इसी पार्टी के दौरान युवतियों से छेड़छाड़ होने की शिकायत सामने आई है. बताया जा रहा है कि इसी बात पर दो गुटों में झड़प भी हो गई.

Advertisement
मध्य प्रदेश के इंदौर की घटना मध्य प्रदेश के इंदौर की घटना

मुकेश कुमार / खुशदीप सहगल

  • इंदौर,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

महानगरों ही नहीं अब दूसरे शहरों मे भी होली जैसे मौकों पर पूल पार्टियों का आयोजन होने लगा है. इंदौर में एक इवेंट कंपनी ने होली पर पूल पार्टी रखी हुई थी. बड़ी संख्या में युवक-युवतियां मौजूद थे. इसी पार्टी के दौरान युवतियों से छेड़छाड़ होने की शिकायत सामने आई है. बताया जा रहा है कि इसी बात पर दो गुटों में झड़प भी हो गई.

Advertisement

तेज म्यूजिक के बीच रईसजादे होली का जश्न मना रहे थे. स्विमिंग पूल के अंदर और बाहर डीजे की धुनों पर थिरका जा रहा था. पूल में कपल के बीच एक-दूसरे को उठा कर एक कोने से दूसरे कोने तक ले जाने जैसे गेम भी हुए. पूल के बाहर भी हुड़दंग करते हुए युवक कीचड़ एक दूसरे को घसीट रहे थे. ये सब हो रहा था लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे.

ड्राई डे में भी परोसी गई शराब
ऐसे में कोई भी हादसा या अप्रिय घटना हो सकती थी. बताया जा रहा है कि इवेंट कंपनी ने पार्टी के लिए दो-दो हजार रुपये की एंट्री फीस वसूली. ड्राई डे होने के बावजूद शराब और अन्य नशीले पदार्थ का भी चोरी-छिपे इंतजाम था. पार्टी में शहर के कई रसूखदार लोगों के बच्चे भी शामिल थे. पूल पार्टी के कई वीडियो व्हाट्सअप समेत सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

Advertisement

पुलिस ने बंद कराया पूल पार्टी
पूल पार्टी में झड़प की सूचना मिलने पर कनाड़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और इस पार्टी को बंद कराया. इंदौर के एसपी अवधेश कुमार को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने कनाडिया थाने के इंचार्ज से जानकारी मांगी. वहीं, डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने सीएसपी गोपाल सिंह धाकड़ 24 घंटे में जांच पूरी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement