दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में बीते दो दिनों से गायब पॉलीटेक्निक स्टूडेंट की गोली मार हत्या कर दी गई है. आरोप है कि कुछ दोस्तों ने युवक को फोन कर बुलाया और एक मकान में ले जाकर उसे पहले पत्थरों से पीटा फिर उसके सीने में तीन गोलियां उतार दी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, शिवम नामक स्टूडेंट अपने एक दोस्त मोनू के साथ बीती सात तारीख को उसके बुलाने पर गया था. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला. मृतक छात्र ने अपनी बहन को मैसेज भेजकर मोनू के साथ होने की बात बताई थी. दो दिन से मृतक छात्र के परिजन उसकी तलाश में जुटे थे. गुरुवार को उसकी लाश देखकर सभी सन्न रह गए.
परिवार को आशंका है कि छात्र के दोस्त मोनू और उसके कुछ साथियों ने ही इस हैवानियत को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उसके दोस्तों से पूछताछ हो रही है.
मुकेश कुमार / तनसीम हैदर