यौन उत्पीड़न: एक घर से बरामद की गईं 12 लड़कियां

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में पुलिस ने एक शख्स के घर से 12 लड़कियों को बरामद किया है. इसके बाद में उस शख्स को बरामद की गई लड़कियों में से एक नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने के लिए आरोपित किया गया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया की घटना अमेरिका के पेंसिल्वेनिया की घटना

मुकेश कुमार / IANS

  • वाशिंगटन,
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में पुलिस ने एक शख्स के घर से 12 लड़कियों को बरामद किया है. इसके बाद में उस शख्स को बरामद की गई लड़कियों में से एक नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने के लिए आरोपित किया गया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, 51 वर्षीय ली कैपलन के पड़ोसियों ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके घर में संदिग्ध गतिविधियां होती हैं. इसके बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली. पुलिस ने पाया कि ली 12 लड़कियों के साथ अकेला रह रहा था. उनकी उम्र 6 माह से 18 साल के बीच है.

18 वर्षीय एक लड़की ने पुलिस को बताया कि उससे और शी से एक तीन साल और एक छह माह का बच्चा है. वह जब 14 साल की थी, तब उसके माता-पिता उसे शी के पास छोड़ गए थे. उसने उसके परिवार की संकट के समय में आर्थिक मदद की थी. पुलिस अधिकारी अब बच्चों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement