यूपी के बुलंदशहर में हुए जघन्य गैंगरेप के बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए हाइवे पर एक महिला की इज्जत बचा ली. ताजा मामला बलिया जिले का है, जहां रात के अंधेरे में एक महिला को अकेला पाकर दो हैवानों ने उसे अगवा कर लिया, लेकिन तभी पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला पति से झगड़ा होने के कारण घर छोड़कर अपने मायके कोलकाता जा रही थी. इस दौरान एनएच 31 पर नशे में धुत दो बदमाशों की नजर उस पर पड़ गई. दोनों ने उसको अकेला पाकर उसकी इज्जत लूटने की कोशिश की, लेकिन महिला की चीख सुनकर पुलिस पहुंच गई.
पुलिस को देखते ही दोनों आरोपियों के हाथ-पांव फूल गए. उन्होंने भागना शुरू कर दिया. आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ रेप का केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. महिला के साथ रेप करने की कोशिश के साथ आरोपी वारदात का वीडियो भी बनाने रहे थे.
बताते चलें कि बुलंदशहर में हाईवे पर हुए गैंगरेप की वारदात के बाद यूपी पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी. आज तक ने स्टिंग ऑपरेशन करके पुलिसवालों की लापरवाही दिखाई थी. इसके बाद पुलिस की मुस्तैदी ने एक अपराध होने से बचा लिया. वहीं दूसरी ओर रेप का वीडियो बनाकर उसे बेचने के धंधे की बात भी सामने आ रही है.
मुकेश कुमार