अवैध शराब गोदाम पर रेड डालने गई पुलिस पर हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत

महाराष्ट्र के अमरावती में अवैध शराब के गोदाम पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने ही हमला बोल दिया. स्थानीय लोगों ने धारदार हथियार से पुलिस पर हमला किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

पंकज खेळकर / आशुतोष कुमार मौर्य

  • अमरावती (महाराष्ट्र),
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

महाराष्ट्र के अमरावती में अवैध शराब के गोदाम पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने ही हमला बोल दिया. स्थानीय लोगों ने धारदार हथियार से पुलिस पर हमला किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई.

हमले में एक अन्य पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल पुलिसकर्मी को अमरावती के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. स्थानीय लोगों द्वारा किए गए हमले से पूरा पुलिस महकमा सकते में है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि घटना चांदूर थाना क्षेत्र के मांजरखेडे के तांडा पारथी बेडे गांव की है. पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली थी कि पारधी बेडे गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का धंधा चल रहा है और अवैध शराब का बहुत बड़ा जखीरा है.

हालांकि इस पूरे मामले में पुलिसकर्मियों की कार्रवाई भी संदेह के घेरे में आ गई है. घटना के बाद पुलिस ने पूरे पारधी बेडे गांव को घेर लिया है और मीडियाकर्मियों के भी गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी है.

इतना ही नहीं पुलिस मीडिया को घटना के बारे में साफ-साफ कोई जानकारी भी नहीं दे रही. पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है. पुलिस सूत्रों के मताबिक 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement