भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद सहित 28 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज

देवबंद पुलिस ने भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद सहित 28 लोगों के खिलाफ नामजद मामला और 150 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 147, 188, 171 एफ, 341, 353 के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
चन्द्रशेखर आजाद (फाइल फोटो) चन्द्रशेखर आजाद (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

उत्तर प्रदेश की देवबंद पुलिस ने भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद सहित 28 लोगों के खिलाफ नामजद मामला और 150 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 147, 188, 171 एफ, 341, 353 के तहत मामला दर्ज किया है.

सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि इनके खिलाफ आदर्श आचार सहिता उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद और उनके कार्यकर्ता जलूस की शक्ल में मुजफ्फरनगर की ओर जाना चाहते थे जिस पर देवबंद के थानाध्यक्ष सहित एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर बताया कि आचार संहिता लगी हुई है. इस स्थिति में उन्हें जुलूस रैली निकालते हुए आगे नहीं जाने दिया जाएगा. लेकिन चंद्रशेखर और उनके समर्थक नहीं माने और जबरदस्ती करने पर प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी.  

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि जिन लोगों ने यातायात अवरूद्ध किया और कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास किया उन सबकी वीडियो रिकार्डिंग पुलिस के पास है और उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बाइक और चार पहिया वाहनों के नंबर नोट करते हुए उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी जिनके नाम से वाहन पंजीकृत हैं.  

गौरतलब है कि मंगलवार को चंद्रशेखर आदर्श आचार संहिता लगी होने के बावजूद अपने समर्थकों के साथ देवबंद में रैली निकाल रहे थे जिसका प्रशासन ने विरोध किया लेकिन उनके समर्थक नहीं माने.

समर्थकों ने मुजफ्फरनगर मेरठ हाइवे जाम कर दिया. महिलाएं सड़कों पर विरोध स्वरूप लेट गईं जिस पर पुलिस ने चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस बीच चंद्रशेखर की तबीयत खराब हो गई. उनका रक्तचाप बढ़ गया और सांस लेने में दिक्कत होने लगी जिस पर उन्हें तुरंत ही एम्बुलेंस से मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement