ताजनगरी आगरा में एक बाइक की अनोखी नंबर प्लेट उस वक्त सुर्खियों में आ गई, जब सोशल मीडिया पर नंबर प्लेट की फोटो वायरल होने लगी. यूपी पुलिस के एएसपी ने सोशल मीडिया पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और बाइक का चालान कर दिया गया.
दरअसल लोहामंडी थाना मंदिर के पुजारी ने अपनी बाइक (UP80-BA-4020) पर पुलिस के लोगो (लाल-नीली पट्टी) पर 'लोहामंडी थाने के मंदिर के पुजारी' लिखवाया हुआ था. पुजारी की बाइक की यह अनोखी नंबर प्लेट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
कुछ लोगों ने यह वायरल फोटो यूपी पुलिस के एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव को ट्विटर पर टैग कर दी. जिसके बाद एएसपी ने ट्विटर पर ही संबंधित थाने को बाइक का चालान करने के साथ-साथ फौरन प्लेट बदलवाने के निर्देश दिए.
साथ ही उन्होंने पुलिस की लापरवाही पर थाने को ही चालान शुल्क भरने की बात कही. एएसपी की ओर से शिकायत मिलते ही आगरा पुलिस ने फौरन पुजारी की बाइक का चालान किया और नंबर प्लेट बदलवाई. आगरा पुलिस ने ट्विटर पर एएसपी को चालान की फोटो भी टैग की.
गौरतलब है कि डीजीपी कार्यालय के पीआरओ एएसपी राहुल श्रीवास्तव ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं. इससे पहले भी वह लोगों द्वारा भेजी गई कानून तोड़ने सरीखी तस्वीरों पर संबंधित थानाध्यक्षों को कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं. एएसपी अपने इन्हीं चुटकीले अंदाज के लिए युवा वर्ग में खासा लोकप्रिय हैं.
राहुल सिंह