CBI के फर्जी लेटर हेड पर रेल टिकट कन्फर्म कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़

लखनऊ में सीबीआई के फर्जी लेटर हेड पर रेल टिकटों को कन्फर्म कराने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • ,
  • 17 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

लखनऊ में सीबीआई के फर्जी लेटर हेड पर रेल टिकटों को कन्फर्म कराने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. लखनऊ के हजरतगंज थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

दरअसल ये गिरोह ट्रैवल एजेंट्स द्वारा चलाया जा रहा था. जिसमें रेलवे के कर्मचारियों की मिलीभगत भी है. गिरफ्तारी के बाद छापेमारी में पु्लिस को सीबीआई के फर्जी लेटरहेड मोहरें और रिजर्वेशन से जुड़े तमाम  दस्तावेज भी बरामद किये है.

Advertisement

इस मामले में लखनऊ के सीबीआई आफिस की ओर से रेलवे मे शिकायत दर्ज करायी गयी थी. पुलिस की जांच के मुताबिक रेलवे विभाग ने सीबीआई के ऑफिस से सम्पर्क करके जानने की कोशिश की थी कि पिछले कुछ दिनो में सीबीआई के लेटर हेड पर लगातार कई सारे रेल टिकटों के कंफर्म करने के मामले सामने आ रहे थे. जिससे रेलवे को शक हुआ.

जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि इन कन्फर्म टिकटों पर यात्रा करने वाले न तो सीबीआई के लोग हैं और न ही कोई सरकारी कर्मचारी. इसमें लखनऊ के दो ट्रैवल एजेंट्स की भूमिका नजर आई. जब पुलिस पूछताछ के लिए पहुंची तो सारे कर्मचारी भाग गए लेकिन पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ लिया. जिनसे पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Advertisement
दरअसल पीक सीजन मे टिकटो को कंफर्म कराने में दिक्कत होती है लिहाजा एजेंट्स ने लोगों से मोटे पैसे वसूल कर टिकट दिलाने का नया तरीका निकाल लिया. पुलिस को जांच में पता चला है कि इसमें रेल विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement