PAK क्रिकेट टीम का समर्थन करने पर कश्मीरी छात्र के खिलाफ केस दर्ज

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चैपियंस ट्राफी के फाइनल में भारत की हार पर पाकिस्तान के समर्थन में टिप्पणी करने और एक इलाके में तनाव पैदा करने के आरोप में एक कश्मीरी छात्र के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक समुदाय के 10 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के ग्वालियर की घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की घटना

मुकेश कुमार

  • भोपाल,
  • 25 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चैपियंस ट्राफी के फाइनल में भारत की हार पर पाकिस्तान के समर्थन में टिप्पणी करने और एक इलाके में तनाव पैदा करने के आरोप में एक कश्मीरी छात्र के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक समुदाय के 10 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि कश्मीरी छात्र सेह मुद्दसर के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी करने और इससे महलगांव इलाके में तनाव पैदा होने पर आईपीसी की धारा 153ए (साम्पद्रांयिक सदभाव खराब करने) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ने एक पोस्ट पर पाकिस्तान के समर्थन में कमेंट किया था.

उन्होंने बताया कि महलगांव इलाके में किराये के मकान में रहने वाले और जीवाजी विविद्यालय के स्नातकोतर के छात्र मुद्दसर ने इसी क्षेत्र में रहने वाले एक नाबालिग लड़के की फेसबुक पोस्ट पर पाकिस्तान के समर्थन में कमेंट किया था. इसके बाद नाबालिग लड़के की पोस्ट के लिए उसके माता और पिता द्वारा डांटने के बाद मुद्दसर कश्मीर चला गया.

इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अन्य समुदाय के कुछ लोग नाबालिग लड़के के घर पहुंचे और वहां हंगामा किया. इससे इलाके में तनाव फैल गया और वहां पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस ने अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. नाबालिग ने फेसबुक पाक टीम को बधाई और भारत के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement