राजस्थानः पुलिस के हत्थे चढ़ा 400 करोड़ का ठग

राजस्थान पुलिस की नाक में दम करने वाला शातिर ठग चिंटू वधवा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. ठग चिंटू वधवा पर मॉल बनाकर बेचने के नाम पर 400 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. पुलिस की माने तो यह जालसाज अब तक 100 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में ठग चिंटू वधवा पुलिस गिरफ्त में ठग चिंटू वधवा

शरत कुमार / राहुल सिंह

  • श्रीगंगानगर,
  • 11 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

राजस्थान पुलिस की नाक में दम करने वाला शातिर ठग चिंटू वधवा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. ठग चिंटू वधवा पर मॉल बनाकर बेचने के नाम पर 400 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. पुलिस की माने तो यह जालसाज अब तक 100 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. पुलिस आरोपी ठग से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

श्रीगंगानगर शहर में अरबों की ठगी करने वाले शख्स चिंटू वधवा के नाम पर अलग-अलग थानों में 19 मुकदमे दर्ज हैं. 7 मामलों में आरोपी ने हाईकोर्ट से स्टे ले रखा था. चिंटू वधवा पिछले काफी वक्त से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी चिंटू वधवा की तलाश में मदद करने पर 5 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी.

एसपी राहुल कोटकी ने बताया कि आरोपी के पास न तो जमीन थी और न ही वह कोई मॉल बनाने वाला था. एसपी के मुताबिक, आरोपी चिंटू ने महज कागजों में लोगों को मॉल बेच दिया था. अरबों की ठगी के बाद मामले के तूल पकड़ते ही एसपी ने खुद इस मामले की अगुवाई की. एसपी ने चिंटू वधवा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की और जगह-जगह दबिश दी.

Advertisement

एसपी ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने भतीजे के साथ जयपुर से इनोवा कार में हनुमानगढ़ के रास्ते होते हुए पंजाब भागने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए नाकेबंदी शुरु की. कार चेकिंग के दौरान ही पुलिस ने चिंटू वधवा को गिरफ्तार कर लिया. ठगी के इस गोरखधंधे में एक स्थानीय कांग्रेसी नेता के बेटे का नाम भी सामने आ रहा है.

एसपी राहुल कोटकी ने कहा, कागजों के आधार पर अभी तक 200 करोड़ रुपये की ठगी सामने आई है. मामले की जांच जारी है. एसपी की माने तो पड़ताल में ठगी का यह मामला 400 करोड़ रुपये से भी ऊपर का आंकड़ा पार कर सकता है. एसपी ने आगे कहा कि मामला कालेधन से जुड़ा हुआ है इसलिए पुलिस ने आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को भी इसकी जानकारी दे दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement