पुणे: आईटी इंजीनियर की हत्या के आरोप में सिरफिरा आशिक गिरफ्तार

पुणे में एक आईटी कंपनी में काम करने वाली युवती की नृशंस हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिए गए बंगलुरु के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को इस मामले में एकतरफा प्यार का संदेह है. पुलिस ने बताया कि संतोष कुमार (25) को बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया गया. कुछ दिन पहले ही उसे हिरासत में लिया गया था.

Advertisement
पुणे में एक आईटी कंपनी में काम करती थी मृतिका पुणे में एक आईटी कंपनी में काम करती थी मृतिका

मुकेश कुमार / BHASHA

  • पुणे,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

पुणे में एक आईटी कंपनी में काम करने वाली युवती की नृशंस हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिए गए बंगलुरु के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को इस मामले में एकतरफा प्यार का संदेह है. पुलिस ने बताया कि संतोष कुमार (25) को बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया गया. कुछ दिन पहले ही उसे हिरासत में लिया गया था.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार शिंदे ने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला कि संतोष कुमार ने हत्या की साजिश बड़ी होशियारी से रची थी. आरोपी ने दावा किया कि घटना के दिन वह बंगलुरु में था. 21 वर्षीय अंतरा दास पर पिछले शुक्रवार की रात को पुणे के बाहरी हिस्से में तलावड़े के कानबाय चौक के पास एक धारदार हथियार से हमला किया गया.

यह जगह अंतरा के दफ्तर से महज आधा किलोमीटर दूर है. अस्पताल पहुंचाए जाने पर अंतरा को मृत घोषित कर दिया गया. अंतरा के माता-पिता ने आरोप लगाया कि कुछ दिन से एक युवक उसका पीछा कर रहा था. उसे परेशान करता था. बाद में पता चला कि आईटी पेशेवर संतोष कुमार ने किसी और को हमला करने का काम सौंपा था.

शिंदे ने बताया कि संतोष कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 120बी के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है. उसे अदालत में पेश किया जाएगा. आरोपी ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराके दावा किया कि घटना वाले दिन वह बंगलुरु में था. यह संतोष कुमार की ओर से एकतरफा प्यार का मामला लगता है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि अंतरा आरोपी को केवल दोस्त मानती थी. उनके बीच मैसेज का आदान-प्रदान हुआ था, जो दिखाते हैं कि संतोष उस पर रिश्ता रखने के लिए दबाव बना रहा था. वह जब कोई जवाब नहीं देती. परेशान करने पर उसने संतोष को डांटा भी था. इस मामले में एक और शख्स की तलाश तेज कर दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement