नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं हाल ही में नागरिकता कानून को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया में हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में कई स्टूडेंट घायल हो गए थे और कई स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हुए थे. साथ ही जामिया हिंसा मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टीम इस मामले पर जांच कर रही है. इस बीच जामिया हिंसा की कई तस्वीरें घटनास्थल पर मौजूद चार सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी जामिया हिंसा की कुछ सीसीटीवी फुटेज जारी किए हैं, जिसमें उपद्रवी बस और बाइक फूंकते नजर आ रहे हैं.
घटनास्थल पर मौजूद चार सीसीटीवी कैमरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह उपद्रवियों ने हिंसा को अंजाम दिया. साथ ही नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रर्दशन में किस तरह उपद्रवियों ने आगजनी की साथ ही पत्थरबाजी कर पूरे जामिया इलाके की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी. जानकारी के मुताबिक चारों सीसीटीवी 15 दिसंबर दिन रविवार जामिया में हिंसा की हैं.
सीसीटीवी नंबर 1
पहला सीसीटीवी कैमरा मथुरा रोड से माता मंदिर रोड एनएफसी का है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एनएफसी की तरफ भारी भीड़ पुलिस पर पथराव कर रही थी. सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों में दिख रहा है कि कैसे हिंसा के दौरान छुप-छुप कर पत्थरबाजी कर रहे हैं.
सीसीटीवी नंबर 2
तारीख 15 दिसंबर दिन रविवार को करीब 4 बजकर 30 मिनट पर NFC की माता मंदिर रोड़ पर उपद्रवियों की भारी भीड़ पुलिस फोर्स पर पथराव करती नजर आती है. हिंसक पत्थरबाज लगातार पुलिस फोर्स पर हमला कर रहे हैं. यही नहीं रिहायशी लोगों के घर के गमले भी तोड़ते नजर आए.
सीसीटीवी नंबर 3
तीसरे सीसीटीवी की तस्वीरें भी एनएफसी माता मंदिर रोड की हैं. तस्वीरों में दिख रहा है कि हिंसा के दौरान कुछ उपद्रवी माता मंदिर के सामने एक बाइक से पेट्रोल निकाल रहे हैं. तभी कुछ और उपद्रवियों ने पेट्रोल निकालने वाले शख्स की मदद की, जिसके बाद बाइक से पेट्रोल निकालने वाला एक शख्स बोतल में पेट्रोल भरकर पैदल चलकर पास में खड़ी डीटीसी की तरफ जाकर उस बस में दाखिल होते नजर आते हैं.
सीसीटीवी नंबर 4
चौथा सीसीटीवी भी माता मंदिर रोड एनएफसी का है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कुछ उपद्रवी खड़ी हुई एक बाइक के पास पहुंचते हैं और फिर उसमें एक उपद्रवी आग लगा देता है. देखते ही देखते बाइक आग की चपेट में आ जाती है. फिर बाइक में आग लगाने वाला उपद्रवी जलती बाइक को घसीटते हुए डीटीसी बस की तरफ ले जा रहा है. इन चारों सीसीटीवी में कैद उपद्रवी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं जिनकी इन्ही सीसीटीवी की मदद से तलाश की जा रही है.
अरविंद ओझा