पेट्रोल पंप पर ऐसे चल रहा है तेल चोरी का धंधा, चिप लगाकर लूटे जा रहे हैं ग्राहक

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में डिस्पेंसर यूनिट में चिप लगाकर रिमोट के जरिए तेल चोरी का मामला सामने आने के बाद तेल कंपनियों ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच पेट्रोल पंपों की डीलरशिप निरस्त कर दी है. भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने चार पंपों और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एक पंप की डीलरशिप निरस्त कर दी है.

Advertisement
डिस्पेंसर मशीन में लगाई जाती है इलेक्ट्रानिक चिप डिस्पेंसर मशीन में लगाई जाती है इलेक्ट्रानिक चिप

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 22 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में डिस्पेंसर यूनिट में चिप लगाकर रिमोट के जरिए तेल चोरी का मामला सामने आने के बाद तेल कंपनियों ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच पेट्रोल पंपों की डीलरशिप निरस्त कर दी है. भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने चार पंपों और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एक पंप की डीलरशिप निरस्त कर दी है.

Advertisement

दोनों कंपनियों ने इन पेट्रोल पंपों को अपने कब्जे में ले लिया है. इनमें दो राजधानी लखनऊ के तो बाराबंकी, बहराइच और कन्नौज का एक-एक पंप शामिल हैं. वहीं राजधानी के छह पंपों का डीलरशिप एग्रीमेंट निरस्त किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि घटतौली का रैकेट चलाने वाले ग्राहकों को ठगने के लिए तीन तरीकों का इस्तेमाल कर रहे थे.

कुछ पंपों का मामला कोर्ट में होने की वजह से कंपनियों ने इन्हें कब्जे में नहीं लिया है. बीपीसीएल कंपनी के चीफ मैनेजर सुन्दर राजन ने बताया कि एसटीएफ ने लखनऊ के सात पंपों पर एक साथ छापेमारी कर डिस्पेंसर मशीन में रिमोट डिवाइस लगाकर गड़बड़ी करने के खेल को पकड़ा था. इसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी पंपों की डीलरशिप निरस्त की गई है.

कैसे होता तेल चोरी का धंधा
1- डिस्पेंसर मशीन के पल्सर में इलेक्ट्रानिक चिप लगा दी जाती है.
2- डिस्पेंसर मशीन के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर दिया जाता है.
3- डिस्पेंसर मशीन से जुड़े कीपैड में छेड़छाड़ कर नंबर बदल दिया जाता है.

Advertisement

बचने के लिए अपनाएं ये तरीके
इस तरह के तिकड़म अपना कर तेल चोर लोगों की गाढ़ी कमाई में सेंध लगाते हैं. पेट्रोल मीटर पर दिखाए जा रहे नंबर से कम पेट्रोल मिलता है. जैसे किसी ग्राहक ने 3 लीटर डिजल या पेट्रोल भरवाया, तो उसे 2.7 या उससे भी कम तेल मिलता है. कई बार तो आधे से भी कम तेल डाला जाता है. तेल चोरी का ये रैकेट यूपी में ही नहीं पूरे देश में जोर-शोर से चल रहा है.

1- चेक करते रहें माइलेज
पेट्रोल चुराने के लिए पंप मालिक अक्सर पहले से ही मीटर में हेराफेरी करते हैं. जानकार नरेश तनेजा के मुताबिक देश में कई पेट्रोल पंप अब भी पुरानी तकनीक पर चल रहे हैं जिसमें हेराफेरी करना बेहद आसान है. नियमों के मुताबिक पेट्रोल डालने की मशीन में खराबी आने पर सिर्फ तेल कंपनी के मैकेनिक ही उसे ठीक कर सकते हैं. लेकिन पेट्रोल पंपों के मालिक अक्सर प्राइवेट मैकेनिकों की मदद लेते हैं. मशीन में छेड़छाड़ उसी वक्त होती है. लिहाजा आप अलग-अलग पेट्रोल पंपों से तेल डलवाएं और अपनी गाड़ी की माइलेज लगातार चेक करते रहें.

2- मीटर पर रखें पैनी नजर
आपने अक्सर देखा होगा कि पेट्रोल पंपों पर आपको गाड़ी को पॉलिश करवाने की पेशकश दी जाती है. या फिर कोई कर्मचारी आपका ध्यान बंटाने के लिए पूछता कि आप पैसा कार्ड से चुकाएंगे या कैश से. महज चंद सेकेंडों के लिए ध्यान हटने पर भी आपको चूना लग सकता है. लिहाजा तेल पेट्रोल भरवाते वक्त मीटर पर बराबर नजर बनाए रखें.

Advertisement

3- मीटर को रीसेट करवाना ना भूलें
कई पेट्रोल पंपों में कर्मचारी आपकी बताई रकम से कम पैसे का तेल भरते हैं. टोकने पर ग्राहकों से कहा जाता है कि मीटर को जीरो पर रीसेट किया जा रहा है. लेकिन अगर आप चौकन्ने नहीं हैं तो अक्सर ये मीटर जीरो पर नहीं लाया जाता है. इसलिए ये जरूरी है कि आप तेल भरवाते वक्त सुनिश्चित करें कि पेट्रोल पंप मशीन का मीटर जीरो पर सेट है.

4- सुनिश्चित करें पाइप में बचा ना रहे पेट्रोल
आपने देखा होगा कई पेट्रोल पंपों पर तेल भरने की पाइप को लंबा रखा जाता है. कर्मचारी पेट्रोल डालने के बाद ऑटो कट होते ही फौरन नोजल गाड़ी से निकाल लेते हैं. इस वजह से पाइप में बचा हुआ पेट्रोल हर बार टंकी में चला जाता है. लिहाजा आप इस बात पर जोर दें कि ऑटो कट होने के कुछ सेकेंड बाद तक पेट्रोल की नोजल आपकी गाड़ी की टंकी में रहे ताकि पाइप में बचा पेट्रोल भी उसमें आ जाए.

5- चेक करें कहीं पाइप में बल तो नहीं
तेल डलवाते समय गाड़ी को मशीन से थोड़ा दूर खड़ा करें ताकि पाइप तना हुआ रहे और उसमें पड़े बल में तेल बचा ना रह जाए.

6- राउंड फिगर की रकम देकर ना भरवाएं तेल
ज्यादातर लोग 500, 1000 या 2000 जैसी रकम अदा करके पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं. लेकिन कई पेट्रोल पंप मालिक एसे नंबर के लिए पहले ही मशीन को फिक्स करके रखते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि आप राउंड फिगर की रकम देकर पेट्रोल ना भरवाएं. मसलन 530 रुपये या 1575 रुपये का पेट्रोल भरवाने से पेट्रोल की चोरी कठिन होगी और आपकी जेब नहीं कटेगी. इसके लिए जहां तक मुमकिन हो कार्ड से पेमेंट करें.

Advertisement

7- दबा तो नहीं रह गया नोजल का बटन?
पेट्रोल पंप वाले से कहें कि वो तेल निकलना शुरू होने के बाद नोजल से हाथ हटा लें. तेल डलवाते वक्त नोजल का बटन दबा रहने से उसके निकलने की स्पीड कम हो जाती है और चोरी आसान हो जाती है.

8- कहीं हवा तो नहीं भरवा रहे आप?
टंकी फुल कराते समय ऑटो कट होने के बाद अक्सर पेट्रोल पंप वाले राउंड फिगर में पेट्रोल भर देने की बात करते हैं. इसके लिए राजी ना हों क्योंकि ऑटो कट होने के बाद अक्सर आपकी गाड़ी की टंकी में कम तेल जाता है और कई बार मशीन रीसेट नहीं होने की वजह से कोई तेल ही नहीं जाता यानी सिर्फ हवा आपकी गाड़ी की टंकी में जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement