लखनऊ: मकान में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में एक मकान में हुए भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

Advertisement
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में हुआ विस्फोट लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में हुआ विस्फोट

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 04 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में एक मकान में हुए भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि मकान में पटाखा फैक्ट्री थी. पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक मकान में जोरदार धमाका हुआ. विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के लोग भी दहल उठे. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों के क्षत विक्षत शव को मकान से बाहर निकाला. इस घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है. कुछ की हालत नाजुक है.

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. आईजी रेंज सुजीत पांडे और एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ यूपी एटीएस और एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, क्षतिग्रस्त मकान में पटाखे बनाने का काम किया जा रहा था.

पुलिस के मुताबिक, विस्फोट इतना तेज था कि दो मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त होने के साथ ही आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मलबे से दो शव बरामद किए गए हैं. मृतक की पहचान रामफेरन और नसरीन के रूप में की गई है. घटनास्थल पर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है. मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है.

Advertisement

बताते चलें कि अवैध पटाखा फैक्ट्री की वजह से आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रही हैं. हाल ही में तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखे बनाने की एक फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था. इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था. यह विस्फोट केमिकल के मिश्रण के दौरान हुआ था.

इसी तरह पंजाब के जालंधर के रियाजपुरा में पटाखों के गोदाम में विस्फोट हुआ था. इसमें भी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जालंधर पुलिस आयुक्त को पटाखा गोदाम में विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच के आदेश दिए थे.मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement