नोएडा एक्सप्रेसवे पर यात्री बस के साथ हादसा, दर्जन भर यात्री घायल

ग्रेटर नोएडा में एक तेज रफ्तार यात्री बस डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए. हादसे के वक्त बस में करीब 30 से 35 यात्री मौजूद थे.

Advertisement
  दुर्घटनाग्रस्त बस दुर्घटनाग्रस्त बस

हिमांशु मिश्रा

  • नोएडा,
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से तेज रफ्तार हादसे का सबब बन गई. ग्रेटर नोएडा में एक तेज रफ्तार यात्री बस डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार की सुबह करीब 8 बजे हुआ. पुलिस के मुताबिक फर्रुखाबाद से दिल्ली की तरफ आ रही प्राइवेट यात्री बस काफी तेज रफ्तार में थी. बस जब नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर पहुंची तो तेज रफ्तार की वजह से सेक्टर 150 के पास अचानक से अनियंत्रित हो गई और डिवाईडर पर जा चढ़ी.

Advertisement

हादसे के वक्त बस में करीब 30 से 35 यात्री मौजूद थे, जिनमें करीब दर्जन भर यात्री घायल हो गए. सभी यात्रियों को पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद जाने दिया गया. ये हादसा जिस जगह हुआ वो इलाका नॉलेज पार्क थाने में आता है. नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की है. तेज रफ्तार में डिवाईडर से टकराने की वजह से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे की शिकार हुई यात्री बस एक डबल डेकर बस थी जो किसी निजी ऑपरेटर की है.  इसमें नीचे की सीटों पर बैठने की व्यवस्था होती है जबकि उसके उपर बॉक्स बनाकर यात्रियों के सोने की जगह बनाई जाती है. ये बस फर्रुखाबाद से दिल्ली के बीच चलती है. इन बसों के संचालक बेहद कम समय में यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने की बात करते हैं. जिसकी वजह से यात्री इनमें बैठ जाते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय ले ऐसी बसें दुर्घटना की शिकार हो रही हैं.  

Advertisement

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही जेवर के पास फर्रुखाबाद से आ रही बस एक दुर्घटना की शिकार हो गई थी जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे की भी वजह तेज रफ्तार थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement