MP: 'आध्यात्मिक गुरु' पंडोखर सरकार के खिलाफ हत्या की कोशिश, डकैती का केस दर्ज

FIR में गुरुशरण महाराज उर्फ पंडोखर सरकार को नामजद किया गया है. सरकार के भाई, एक और रिश्तेदार पर भी केस दर्ज किया गया है लेकिन उनका नाम नहीं खोला गया. पांच अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
पंडोखर सरकार के खिलाफ हत्या के इरादे से हमला करने का आरोप पंडोखर सरकार के खिलाफ हत्या के इरादे से हमला करने का आरोप

हेमेंद्र शर्मा

  • भोपाल,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

  • दतिया में 3 लोगों को अगवा कर कार में ठूस कर ले जाया गया धाम
  • FIR में गुरुशरण महाराज उर्फ पंडोखर सरकार को किया गया नामजद

दतिया जिला पुलिस ने 'आध्यात्मिक गुरु' गुरुशरण महाराज उर्फ़ पंडोखर सरकार के खिलाफ हत्या के इरादे से हमला करने और डकैती का केस दर्ज किया है. ये केस 3-4 फरवरी की रात को तीन लोगों को अगवा कर पंडोखर धाम पर ले जाने और फिर उन पर जानलेवा हमला करने के आरोप से जुड़ा है.   

Advertisement

दतिया के अतिरिक्त एसपी आर डी प्रजापति के मुताबिक बारचोली गांव के रहने वाले पंकज दुबे की सोमवार रात को एक ढाबे पर पंडोखर सरकार के रिश्तेदारों से तकरार हुई. ये ढाबा दतिया में पंडोखर धाम से तीन किलोमीटर की दूरी पर है.

इसे पढ़ें... देश का पहला गांव, जिसने पारित किया CAA और NRC के खिलाफ प्रस्ताव

पंडोखर सरकार के रिश्तेदार फिर पंकज दुबे और उसके दो सहयोगियों को कार में ठूस कर पंडोखर धाम ले गए और वहां उनकी बुरी तरह पिटाई की. अभियुक्तों ने पीड़ितों को छोड़ने से पहले उनका मोबाइल भी छीन लिया. पुलिस के मुताबिक दुबे को गंभीर चोट आने की वजह से मंगलवार को ग्वालियर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुबे को भर्ती कराने के बाद ही उसके रिश्तेदारों ने पुलिस से संपर्क किया.  

Advertisement

FIR में गुरुशरण महाराज उर्फ पंडोखर सरकार को नामजद किया गया है. सरकार के भाई, एक और रिश्तेदार पर भी केस दर्ज किया गया है लेकिन उनका नाम नहीं खोला गया. पांच अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है लेकिन उनकी अभी पहचान किया जाना बाकी है.

इसे पढ़ें.. उद्धव ठाकरे का ऐलान- नागरिकता साबित करना मुश्किल, महाराष्ट्र में नहीं लागू होगा NRC

पुलिस के मुताबिक सभी लोगों, जिनके नाम एफआईआर में हैं या जो अज्ञात हैं, उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा. इसके लिए पंडोखर धाम के अंदर भी पुलिस को जाना पड़ा तो जाएगी. इस बीच पंडोखर सरकार के अनुयायी आश्रम में एकत्र होना शुरू हो गए हैं. उनका कहना है कि वो अपने आध्यात्मिक गुरु की गिरफ्तारी नहीं होने देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement