पलवल में पेट्रोल के पैसे मांगने पर पंपकर्मी की गोली मारकर हत्या

पलवल के दुधौला इंडस्ट्रियल एरिया की इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है.

Advertisement
घटना की सीसीटीवी फुटेज (फोटो-तनसीम हैदर) घटना की सीसीटीवी फुटेज (फोटो-तनसीम हैदर)

रविकांत सिंह / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

पलवल के दूधोला इंडस्ट्रियल एरिया में बने एक पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पंप कर्मचारी की तेल के पैसे मांगने पर गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. पेट्रोल पंप कर्मचारी को गोली मारने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंदी पर हैं. आए दिन अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पलवल के दुधौला इंडस्ट्रियल एरिया में पेट्रोल पंप कर्मचारी को केवल पेट्रोल के पैसे मांगने पर ही मौत के घाट उतार दिया गया. पृथला दुधाला रोड पर स्थित महिंद्रा फूल्स पेट्रोल पंप पर देर रात दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और पंप कर्मचारी गजराज से अपनी बाइक में तेल भरवा लिया. जैसे ही गजराज ने उनसे पैसे मांगे तो दोनों बदमाश गजराज पर टूट पड़े और उसके सीने में गोली दाग दी. हालांकि घायल गजराज काफी देर तक बदमाशों से जूझता रहा लेकिन बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए.

Advertisement

पेट्रोल पंप कर्मचारी और वारदात के प्रत्यक्षदर्शी वेदप्रकाश के मुताबिक, आरोपी दो युवक बाइक पर सवार होकर आए थे. दोनों की उम्र 18 से 20 साल के आसपास थी. दोनों सफ़ेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार थे और दोनों ने अपने चेहरे ढके हुए थे. मामले की जांच कर रही पुलिस ने सूचना मिलने पर पंप पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में भिजवा दिया. जांच अधिकारी रामजीवन ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement