ISI जासूस हाजी खान गिरफ्तार, बार-बार जाता था PAK

राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा ने रविवार को जैसलमेर से पकड़े गए संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस हाजी खान को गिरफ्तार किया है. हाजी खान पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर भारतीय सेना से जुड़ी जानकारियां एकत्रित करके भेजने का आरोप है. सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं.

Advertisement
राजस्थान के जैसलमेर में हुई गिरफ्तारी राजस्थान के जैसलमेर में हुई गिरफ्तारी

मुकेश कुमार

  • जयपुर,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा ने रविवार को जैसलमेर से पकड़े गए संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस हाजी खान को गिरफ्तार किया है. हाजी खान पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर भारतीय सेना से जुड़ी जानकारियां एकत्रित करके भेजने का आरोप है. सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं.

उपमहानिरीक्षक पुलिस राघवेन्द्र सुहास ने बताया कि राज्य विशेष शाखा को सूचना मिली कि हाजी खान सामरिक महत्व की सूचनाओं का संकलन कर पाक स्थित गुप्तचर एजेन्सियों को उपलब्ध करा रहा था. इस सूचना का सत्यापन करवाया गया तो पाया गया कि हाजी खान बार-बार पाकिस्तान जाता था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में रहने के दौरान वहां की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में आने के बाद उनके इशारे पर भारतीय सेनाओं से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध करा रहा था. इस काम के बदले में पाकिस्तान में रह रही अपनी पत्नी के मार्फत धन प्राप्त कर रहा है. उस पर केस दर्ज कर लिया गया है.

आईएसआईएस आतंकी के खिलाफ आरोप तय
दिल्ली की एक अदालत ने आतंकी समूह आईएसआईएस की विचारधारा को प्रथम दृष्टया बढ़ावा देने के लिए सख्त आतंक रोधी कानून के विभिन्न प्रावधानों और आपराधिक षड़यंत्र के तहत एक व्यक्ति के खिलाफ आरोप तय किए हैं. जिला न्यायधीश अमरनाथ ने मोहम्मद नासिर के खिलाफ आरोप तय किया.

IS की विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप
अदालत ने अभियोजन पक्ष की तरफ से साक्ष्य दर्ज कराए जाने के लिए मामले की अगली सुनवाई की तारीख 21 मार्च तय की है. एनआईए के मुताबिक, तमिलनाडु के तंजावुर का निवासी नासिर, भारत और विदेश में रह रहे उसके साथी आईएसआईएस की विचारधारा को बढ़ावा देने में सक्रिय थे.

Advertisement

दो साल से दुबई में जाकर रहा था काम
एनआईए ने बताया कि मोहम्मद नासिर अक्तूबर, 2014 से दुबई में काम कर रहा था. वह आईएसआईएस पर भड़काऊ ऑनलाइन कंटेंट और अपने साथियों की प्रेरणा से कट्टर हो गया था. वह सितंबर, 2015 में लीबिया, सीरिया और आईएसआईएस में शामिल होने के लिए सूडान गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement