बंगलुरु: तंजानिआई छात्रा से बदसलूकी मामले में ACP सस्पेंड

तंजानियाई छात्रा से हुई बदसलूकी मामले में लापरवाही के आरोपों में यशवंतपुर के ACP को सस्पेंड कर दिया गया है.  अब तक कुल 3 पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके हैं.

Advertisement
पीड़िता ने मारपीट के बाद कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया पीड़िता ने मारपीट के बाद कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया

प्रियंका झा

  • बंगलुरु,
  • 06 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:54 AM IST

तंजानियाई छात्रा के साथ बदसलूकी मामले में शनिवार को एक और ACP को सस्पेंड कर दिया गया है. बंगलुरु पुलिस ने यशवंतपुर के एसीपी को निलंबित कर दिया है.

केस को लेकर एसीपी की लापरवाही को निलंबन की वजह बताया जा रहा है. बंगलुरु पुलिस के मुताबिक निलंबित एसीपी जांच की निगरानी सही से नहीं कर रहा था. अभी तक इस मामले में कुल तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है.

Advertisement

नौ लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
इस मामले में अभी तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बंगलुरु पुलिस ने गुरुवार को पहले 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद शुक्रवार को 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के साथ ही 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था. मामले की जांच के लिए शुक्रवार को विदेश मंत्रालय की एक जांच टीम भी बंगलुरु गई है. इस टीम में तंजानिया के हाई कमिशनर भी शामिल है.

रविवार को हुई थी घटना
यह घटना बंगलुरु में रविवार को हुई जब कुछ लोग एक विदेशी छात्रा की कार के नीचे आने से एक महिला की मौत को लेकर नाराज थे. उन्होंने पहले कार चला रहे एक दूसरे विदेशी छात्र की पिटाई की और उसकी कार को आग लगा दी. इस दौरान उन्होंने वहां से गुजरने वाली तंजानिया की छात्रा से बदसलूकी की और उसके कपड़े फाड़ दिए गए. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके कपड़े उतार लिए गए और उसी हालत में उससे परेड करवाई गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement