तमंचे और कारतूस के साथ जा रहा था विदेश, एयरपोर्ट पर धरा गया

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक शख्स को देशी तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शख्स दिल्ली से शारजहां जा रहा था. सामान की तलाशी के दौरान उसके बैग से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए.

Advertisement
बैग में मिला देशी तमंचा और कारतूस बैग में मिला देशी तमंचा और कारतूस

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक शख्स को देशी तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शख्स दिल्ली से शारजहां जा रहा था. सामान की तलाशी के दौरान उसके बैग से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए.

घटना शुक्रवार दोपहर की है. आरोपी शख्स का नाम शाह फैसल है. पुलिस के अनुसार, शाह फैसल शारजहां जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर पहुंचा था. सुरक्षा जांच के दौरान स्क्रीनिंग मशीन में उसके एक बैग से सुरक्षाकर्मियों को एक देशी तमंचा और कारतूस दिखाई दिए.

Advertisement

बैग में तमंचा और कारतूस मिलने की खबर से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. शाह फैसल के बैग में एक तमंचा और 10 कारतूस रखे हुए थे. सुरक्षाकर्मियों ने शाह फैसल को फौरन हिरासत में ले लिया. पूछताछ में शाह फैसल ने बताया कि यह बैग उसका नहीं है.

उसने बताया, उसे यह बैग ओखला के रहने वाले उसके दोस्त शहजाद ने दुबई निवासी उसके भाई को देने के लिए दिया था. फिलहाल आरोपी शाह फैसल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. शाह फैसल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement