टेस्ट ड्राइव के बहाने मर्सिडीज ले उड़े बाप-बेटे

टेस्ट ड्राइव लेने के बहाने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में एक शोरूम से एक मर्सिडीज बेंज कार लेकर भागने वाले बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से कार बरामद कर ली गई है. पुलिस हिरासत में उनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
शोरूम से उड़ाई मर्सिडीज बेंज कार शोरूम से उड़ाई मर्सिडीज बेंज कार

मुकेश कुमार / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

टेस्ट ड्राइव लेने के बहाने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में एक शोरूम से एक मर्सिडीज बेंज कार लेकर भागने वाले बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से कार बरामद कर ली गई है. पुलिस हिरासत में उनसे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला छह मई को हुआ था. उस दिन आरोपियों ने शोरूम के प्रतिनिधि से संपर्क किया. वे टेस्ट ड्राइव के बहाने मर्सिडीज बेंज कार लेकर भाग गए. उनकी पहचान अनिल आनंद (54) और साहिल आनंद (23) के रूप में की गई है.

डीसीपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शोरूम मालिक की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके तलाश शुरू की गई. खुफिया जानकारी के आधार पर एक जाल बिछाया गया. आरोपियों को मंगलवार को गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement