दिल्ली: नौकरानी ने की बुजुर्ग दंपति की हत्या, 10 लाख के साथ ज्वैलरी उड़ाई

दोनों बुजुर्ग दिल्ली की पॉश कॉलोनी स्थित अपने घर में रहते थे. एक बेटे की करीब डेढ़ साल मौत हो गई थी, जबकि दूसरा अमेरिका में रहता है. दोनों यहां अकेले रहते थे और 16 जनवरी को आखिरी बार उनकी अपने बेटे से बातचीत हुई थी.

Advertisement
घर में मिले शव घर में मिले शव

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

दिल्ली के पॉश इलाके में एक बुजुर्ग दंपति के शव बरामद हुए हैं. दोनों की हत्या नौकरानी ने की है. नौकरानी ने अपने बेटे के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है और 10 लाख रूपये की नकदी व ज्वैलरी चोरी की है.

घटना दक्षिण दिल्ली की कैलाश कॉलोनी में हुई. यहां पॉश सोसाइटी के एक फ्लैट में 26 जनवरी की शाम एक बुजुर्ग दंपति के शव बरामद हुए. मृतक विरेंदर कुमार खनेजा और उनकी पत्नी सरला खनेजा यहां की माउंट कैलाश सोसाइटी में अकेले रहते थे. उनके 2 बेटे थे, जिनमें से एक अमेरिका में रहता है जबकि दूसरे बेटे की करीब डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी.

Advertisement

पुलिस ने क्या कहा

अमर कॉलोनी थाने की पुलिस ने बताया कि 26 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे पुलिस को कॉल मिली. बताया गया कि कैलाश कॉलोनी के एक फ्लैट नम्बर 349 माउन्ट कैलाश कॉलोनी में दरवाजा नहीं खुल रहा है और फोन पर बात भी नहीं हो पा रही है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अंदर से बंद दरवाजे का लॉक तोड़ा तो देखा की दोनों पति-पत्नी की लाश जमीन पर थी.  दोनों की पहचान पति वीरेन्द्र खनेजा (78) और पत्नी सरला खनेजा ( 75 ) के रूप में हुई है.

नौकरानी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो नौकरानी से इसकी कड़ी जुड़ गई. पुलिस ने नौकरानी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि सरला खनेजा के दोनों हाथ ओम और सतिया वाले धर्मिक गमछे से बंधे हुए थे. पति की लाश को जबरन एक कूलर के नीचे डाला गया है और वीरेंद्र खनेजा के सिर से खून निकला हुआ पाया गया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि दोनों की अपने बेटे से 16 जनवरी को आखिरी बार बात हुई थी. इसके बाद बेटे ने कई बार इनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. शनिवार सुबह उसने अपने एक रिश्तेदार की मदद से पुलिस से संपर्क किया. पुलिस जब फ्लैट पर पहुंची तो फ्लैट अंदर से बंद मिला. दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर दंपति के शव बरामद हुए. फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement