बिहार: कुख्यात अपराधी की गोली मारकर हत्या

बिहार में मुंगेर जिले के चर्चित अपराधी सूरज साह उर्फ झरकहवा को बदमाशों ने सोमवार सुबह गोलियों से भून दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक पर मुंगेर के विभिन्न थानों में 28 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. तीन नवंबर को वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ था.

Advertisement
बिहार में मुंगेर जिले की घटना बिहार में मुंगेर जिले की घटना

मुकेश कुमार / IANS

  • पटना,
  • 14 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

बिहार में मुंगेर जिले के चर्चित अपराधी सूरज साह उर्फ झरकहवा को बदमाशों ने सोमवार सुबह गोलियों से भून दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक पर मुंगेर के विभिन्न थानों में 28 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. तीन नवंबर को वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ था.

पुलिस के अनुसार, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के घोसी टोला निवासी सूरज साह को बदमाशों ने उस समय गोली मारी, जब वह अपने मुहल्ले में स्थित विजय सिनेमा भवन के पास खड़े होकर फोन पर किसी से बात कर रहे थे. सूरज के सिर, चेहरा और शरीर में दर्जनभर गोलियां मारी गईं.

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि झरकहवा पर जिले के कोतवाली, कासिम बाजार और नया रामनगर थाना में हत्या, लूट, रंगदारी और बमबारी के 28 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें से कई मामलों में उसे अदालत से जमानत मिल चुकी थी. फिलहाल जमानत पर ही था.

उन्होंने बताया कि मृतक की मां मीना देवी के बयान पर हत्या की एक प्राथमिकी कासिमबाजर थाना में दर्ज कर ली गई है. इसमें पवन मंडल के साथियों सहित घोसीटोला और लाल दरवाजा के 17 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement