मुंबई: रेलवे ट्रैक पर जिलेटिन स्टिक्स मिलने से मची सनसनी

महाराष्ट्र के नवी मुंबई के तलोजा पुलिस स्टेशन इलाके में रेलवे ट्रैक के नीचे जिलेटिन की छड़ें मिलने से सनसनी मच गई. हालांकि, राहत की बात ये रही कि इन्हें डेनोटर से नहीं जोड़ा गया था, वहीं जिलेटिन की छड़ें काफी पुरानी थी. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके पुलिस और रेलवे ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
टेरर के बीच ट्रेन, खौफ में यात्री टेरर के बीच ट्रेन, खौफ में यात्री

मुकेश कुमार / मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

महाराष्ट्र के नवी मुंबई के तलोजा पुलिस स्टेशन इलाके में रेलवे ट्रैक के नीचे जिलेटिन की छड़ें मिलने से सनसनी मच गई. हालांकि, राहत की बात ये रही कि इन्हें डेनोटर से नहीं जोड़ा गया था, वहीं जिलेटिन की छड़ें काफी पुरानी थी. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके पुलिस और रेलवे ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, नवी मुंबई में दिवा-पनवेल रेलवे स्टेशन के बीच एक गैंगमैन ट्रैक की जांच कर रहा था. तभी उसने देखा कि जिलेटिन की चार छड़ें ट्रैक के बीच में पड़ी हुई हैं. उसने तुरंत इस बात की सूचना रेलवे प्रशासन को दी. जांच में पाया गया कि उन छड़ों से किसी तरह खतरा नहीं है. पिछले कुछ दिनों में इस तरह की ये तीसरी घटना है.

नवी मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने बताया कि रेल की पटरियों की जांच करते समय गैंगमेन ने सुबह करीब 9 बजे तलोजा स्टेशन के पास जिलेटिन स्टिक्स देखी. उन्होंने इस बारे में रेल अधिकारियों को सूचित किया. उसके बाद रेल अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया. इससे पहले रायगढ़ में ट्रैक पर एक ओवरहेड उपकरण पाया गया था.

यूपी: सावधानी से टल गया बड़ा हादसा
बताते चलें कि केवल मुंबई ही नहीं पूरे भारत में इन दिनों रेलवे ट्रैक को निशाना बनाकर जान-माल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. हाल ही में यूपी के संभल में चंदौली-अलीगढ़ रेलवे ट्रैक पर कटाव के निशान मिले. हालांकि, सावधानी की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया. डीआईजी रेलवे और एसपी ने मौके पर पहुंचे कर स्थिति का जायजा लिया.

Advertisement

महाराष्ट्र: ट्रैक पर रखे पत्थर से टकराई ट्रेन
महाराष्ट्र के अकोला जिले में पटरी पर बड़ा पत्थर रखने कि घटना सामने आई. दक्षिण मध्य रेल की अकोला-सिकंदराबाद लाइन पर किसी अंजान ने 50 से 60 किलो का पत्थर रख दिया. अकोला कांचीगुड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन के सामने वाले लोहे के पिंजरे में पत्थर अटकने से हादसा टल गया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बिहार: बाल-बाल बची राजधानी एक्सप्रेस
बिहार के खगड़िया में बुधवार को नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने से पहले ही ग्रामीणों द्वारा ट्रैक टूटी होने की जानकारी मिलने से एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. बरौनी-कटिहार रेलखंड पर खगड़िया के बख्तियारपुर गांव के पास लोगों ने सुबह टूटी रेल पटरी देखी. 'जंबो फिशप्लेट' लगाकर राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement