नोएडा: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली

राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके में पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 हजार के एक इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है.

Advertisement
मुठभेड़ में घायल बदमाश (फोटो-तनसीम aajtak) मुठभेड़ में घायल बदमाश (फोटो-तनसीम aajtak)

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके के रामगढ़ फाटक के पास मंगलवार तड़के पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 हजार के एक इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया और फरार बदमाश की तलाश जारी है.

Advertisement

वहीं शुरुआती जांच में सामने आया है कि घायल बदमाश ने बीते 5 जून को दादरी थाना क्षेत्र में 25 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. वहीं, बदमाश के पास से 1 लाख 60 हजार रुपये, एक बाइक और अवैध हथियार सहित कुछ कारतूस भी बरामद हुए.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार देर रात चेकिंग के दौरान कोतवाली दादरी पुलिस ने कोट गांव के पास बाइक पर सवार बदमाशों को जब रुकने का इशारा किया तो बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. उसी दौरान क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया.

बता दें कि मंगलवार को गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी. घायल बदमाश को गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित कैलाश अस्पताल में एडमिट कराया गया. बताया जा रहा है कि इस बदमाश पर भी पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था. बदमाश के पास से अवैध तमंचा और बाइक बरामद हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement