बिल्डर्स के प्रोजेक्ट में पार्टनरशिप बताकर ठगे करोड़ों, दुबई और पंजाब जाकर छिप गए थे आरोपी

नोएडा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 20 करोड़ से भी ज्यादा की रकम ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने नोएडा में एक प्रॉपर्टी कंपनी का दफ्तर खोला था. कुछ बड़े बिल्डर्स के प्रोजेक्ट में अपनी पार्टनरशिप बताते हुए आरोपी कई लोगों से मोटी रकम लेकर फरार हो गए थे.

Advertisement
आरोपी सुरेंद्र डोगरा और कुणाल डोगरा आरोपी सुरेंद्र डोगरा और कुणाल डोगरा

पुनीत शर्मा

  • नोएडा,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

नोएडा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 20 करोड़ से भी ज्यादा की रकम ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने नोएडा में एक प्रॉपर्टी कंपनी का दफ्तर खोला था. कुछ बड़े बिल्डर्स के प्रोजेक्ट में अपनी पार्टनरशिप बताते हुए आरोपी कई लोगों से मोटी रकम लेकर फरार हो गए थे.

गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम कुणाल डोगरा और सुरेंद्र डोगरा हैं. सुरेंद्र डोगरा बैंक ऑफ इंडिया का पूर्व मैनेजर भी रह चुका है. दोनों आरोपी बेहद शातिर किस्म के हैं. दरअसल आरोपियों ने ठगी का जाल बुनते हुए अपने बैंक अकाउंट से लेकर रेंट अग्रीमेंट तक में अपना सही पता नहीं दर्ज करवाया था, ताकि इन्हें कोई ढूंढ न सके.

Advertisement

20 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम लेकर कुणाल दुबई तो सुरेंद्र पंजाब में जाकर छिप गया था. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी आशीष भट्टाचार्य से 87 लाख रुपये, एक नेवी कमांडर के भाई से 24 लाख रुपये, डेंटिस्ट संदीप नागर और उसके दोस्त से 54 लाख रुपये समेत कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.

पड़ताल में पता चला कि आरोपियों के खिलाफ नोएडा थाना-39 और 58 में पहले से ही मामला दर्ज है. वहीं नोएडा पुलिस को आरोपियों के खिलाफ दिल्ली में भी मामला दर्ज होने की जानकारी मिली है. नोएडा पुलिस ने कुणाल पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर ठगी के शिकार हुए लोगों की फेहरिस्त तैयार कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement