नोएडा: 10 साल पहली रंजिश में दोहरा हत्याकांड, 2 गिरफ्तार

एसपी सिटी ने बताया कि रंजिश की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. तब मुख्य आरोपी भोलई ने अनिल के बड़े भाई चन्द्रपाल की हत्या कर दी थी. इसके बाद इसी का बदला लेने के लिए अनिल ने भोलई के चाचा जोहारलाल का कत्ल कर दिया था. भोलई कुछ समय पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है.

Advertisement
फोटो- आजतक फोटो- आजतक

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

नोएडा के सेक्टर 46 में हुए शूटआउट और मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, तमंचा और बाइक बरामद की है. पुलिस के अनुसार इस दोहरे हत्याकांड को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया था.  

इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए सूरज और प्रेम प्रभाकर पर फिरोजाबाद के रहने वाले अनिल उर्फ नीलू और उसके साथी हरिनाथ की हत्या करने का आरोप है. एसपी सिटी का कहना है, कि फिरोजाबाद निवासी भोलई उर्फ जितेन्द्र के परिवार से मृतक अनिल के परिवार की 10 सालों से दुश्मनी चली आ रही है. भोलई ने ही इस दोहरे हत्याकांड की साजिश रची थी, लेकिन वह अभी फरार है.

Advertisement

वारदात के दिन घटनास्थल पर कुल छह हमलावर पहुंचे थे, उन सब की तलाश की जा रही है. वारदात में एक चार पहिया वाहन का भी इस्तेमाल हुआ था और करीब 18 से 20 राउंड गोलियां चली थीं. मौके से कारतूस के 15 खोखे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए थे. हमले में अनिल के सिर में चार गोलियां लगी थीं और उसकी मौके पर मौत हो गई थी, जबकि हरिनाथ की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हुई थी.

एसपी सिटी ने बताया कि रंजिश की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. तब मुख्य आरोपी भोलई ने अनिल के बड़े भाई चन्द्रपाल की हत्या कर दी थी. इसके बाद इसी का बदला लेने के लिए अनिल ने भोलई के चाचा जोहारलाल का कत्ल कर दिया था. भोलई कुछ समय पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है. जेल से छूटने के बाद भोलई ने अपने दोस्त टीटू, मन्नू व कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर अनिल उर्फ नीलू की हत्या की साजिश रची. इसके लिए उसने भाड़े के शूटरों को खोजा. शूटरों को डेढ़ लाख रुपये देने की बात थी.

Advertisement

एसपी सिटी ने दावा किया कि अनिल उर्फ नीलू को खनन का ठेका दिलाने का झांसा देकर फिरोजाबाद से नोएडा बुलाया गया था. इन सब ने पहले मथुरा मे हत्या करने की कोशिश की थी लेकिन इसमें वे विफल रहे थे. इसके बाद फिर नोएडा में वारदात को अंजाम दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement