25 हजार के इनामी तीन गौ तस्कर गिरफ्तार, 50 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज

नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब उसने लंबे समय से फरार 25-25 हजार के इनामी गौ तस्करों को गिरफ्तार किया. ये तीनो गौ तस्कर लंबे समय से फरार चल रहे थे.

Advertisement
तीन गौ तस्कर गिरफ्तार तीन गौ तस्कर गिरफ्तार

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब उसने लंबे समय से फरार 25-25 हजार के इनामी गौ तस्करों को गिरफ्तार किया. ये तीनों गौ तस्कर लंबे समय से फरार चल रहे थे. बता दें कि नोएडा थाना सेक्टर- 20 पुलिस और स्वाट-1 व स्वाट- 2 की संयुक्त टीम ने नोएडा सेक्टर- 8 की रेड लाइट से इन इनामी तीन कुख्यात गौ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

Advertisement

इनके कब्जे से तीन तमंचा सहित 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं इन पर खुर्जा, बुलंदशहर और अलीगढ़ में पचास से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, इसके चलते इन तस्करों पर बुलंदशहर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था.

गौ तस्कर

पुलिस के आलाधिकारी की मानें तो नोएडा थाना सेक्टर-20 की पुलिस और स्वाट- 1 व स्वाट- 2 की सयुक्त टीम ने नोएडा सेक्टर- 8 की रेड लाइट से तीन शातिर गौ तस्कर बुलंदशहर निवासी आरिफ, कासिम और यासीन को गिरफ्तार किया है. ये तीनों खुर्जा, बुलंदशहर और अलीगढ़ में गौतस्करी का काम करते थे.

नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आए आरिफ ,कासिम और यासीन बेहद ही शातिर बदमाश है. ये लोग लगातार कई सालों से गौ तस्करी में लिप्त थे. इन पर गौ हत्या के अलावा कई अन्य संगीन मामले भी दर्ज हैं. यह बदमाश लगातार पुलिस को चकमा दे रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement