UP: नोएडा में मुठभेड़, 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश सचिन को लगी गोली

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. नोएडा फेज-2 थाना इलाके में सोमवार को हुई इस मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सचिन को गोली लगी है.

Advertisement
सांकेतिक सांकेतिक

पुनीत शर्मा

  • नोएडा,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. नोएडा फेज-2 थाना इलाके में सोमवार को हुई इस मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सचिन को गोली लगी है. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

सिकंदराबाद निवासी सचिन के पास से एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई. बीते दिनों उसने नोएडा के फेज-3 थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. सचिन महागुन बिल्डर के यहां हुई डकैती मामले में लंबे समय से वांछित चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी सचिन पर लूट, डकैटी और गैंगस्टर एक्ट के तहत 12 मामले पहले से ही दर्ज हैं.

Advertisement

इससे पहले बागपत में गुरुवार सुबह यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया था. हालांकि बदमाश का एक साथी भागने मे कामयाब रहा. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल में बदमाश की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement