खुलासा: नाइजीरियन तस्कर ने कोकीन का कैप्सूल बना पेट में डाला

दिल्ली एनसीबी ने आईजीआई एयरपोर्ट पर एक नाइजीरियन ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. आरोपी नाइजीरियन ड्रग्स के कैप्सूल बना कर अपने पेट के अंदर रख कर तस्करी करता था. उसके पेट में से 90 कैप्सूल बरामद हुए हैं, जिनमें 1.3 किलो कोकीन भरी हुई थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
आईजीआई एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी आईजीआई एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी

मुकेश कुमार / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

दिल्ली एनसीबी ने आईजीआई एयरपोर्ट पर एक नाइजीरियन ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. आरोपी नाइजीरियन ड्रग्स के कैप्सूल बना कर अपने पेट के अंदर रख कर तस्करी करता था. उसके पेट में से 90 कैप्सूल बरामद हुए हैं, जिनमें 1.3 किलो कोकीन भरी हुई थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

एनसीबी के मुताबिक, आरोपी नाइजीरियन युवक 31 नवंबर को भी भारत आया था. वह दिल्ली और मुंबई का दौरा कर चुका है. पिछले 1 महीने में 6 अफ्रिकी ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है. ड्रग तस्करी के ज्यादातर मामलों में ये देखा गया है कि अमेरिका से आने वाली ड्रग्स को नाइजीरिया के लोगों से भारत में सप्लाई कराया जाता रहा है.

Advertisement

दिल्ली में ड्रग तस्करी का गोरखधंधा किस कदर बढ़ता जा रहा इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पिछले 30 दिनों में तकरीबन 50 करोड़ की कोकीन दिल्ली से बरामद की है. ड्रग्स की तस्करी को बढ़ाने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है, जो पुलिस को उलझाए रखता है.

ताते चलें कि बीते चार फरवरी को ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 28 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की थी. इस संबंध में दो अफ्रीकी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी को जानकारी मिली थी कि जाम्बिया की रहने वाली एक महिला 4 किलो हाई क्वालिटी कोकीन के साथ दिल्ली एयरपोर्ट के पास एक होटल में रुकी है.

इसी सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने होटल पर छापा मारा और विदेशी महिला से 4 किलो कोकीन बरामद कर ली. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 28 करोड़ रुपये थी. आरोपी महिला ने बताया की वह हाई क्वालिटी कोकीन को ब्राज़ील से इथोपिया के रास्ते दिल्ली लेकर आई है. तंजानिया की एक महिला होटल में ड्रग्स रिसीव करने आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement