रेत माफियाओं ने की पत्रकार की हत्या, NHRC ने यूपी सरकार को भेजा नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश में पत्रकार की हत्या पर यूपी सरकार को नोटिस भेजा है. आरोप है कि रेत माफियाओं ने कथित तौर पर पत्रकार की हत्या है. एनएचआरसी ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है.

Advertisement
NHRC ने पत्रकार की हत्या पर लिया संज्ञान (फाइल फोटो) NHRC ने पत्रकार की हत्या पर लिया संज्ञान (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

  • रेत माफियाओं के खिलाफ सच को किया था उजागर
  • पत्रकार को माफियाओं से मिलती रहती थी धमकी
  • 19 जून को हुआ कत्ल, NHRC ने सरकार को दिया नोटिस
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेत माफियाओं ने एक पत्रकार की कथित तौर पर हत्या कर दी थी. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पत्रकार की हत्या पर मीडिया में चल रहीं खबरों को देखने के बाद स्वत: संज्ञान लिया है.

उन्नाव में पत्रकार शुभम त्रिपाठी की हत्या कर दी गई थी. पत्रकार एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र कंपू मेल में संवाददाता के तौर पर सेवाएं दे रहे थे. उनकी हत्या 19 जून को की गई थी.

Advertisement

पत्रकार अवैध रेत खनन के बारे में लगातार रिपोर्टिंग कर रहे थे. रिपोर्टिंग के दौरान लगातार उन पर जान का खतरा मंडरा रहा था. उनके विरोधियों ने उनके खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के सामने शिकायत भी दर्ज कराई थी.

मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस दिया है. आयोग ने इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है. राज्य सरकार ने इस मामले में पारदर्शिता के साथ एक स्वतंत्र एजेंसी को जांच के आदेश दिए हैं. खबर है कि सीआईडी को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

UN ने कहा- कोरोना के नाम पर चीन-भारत समेत कई एशियाई देशों में मानवाधिकार हनन

असमाजिक तत्वों के निशाने पर पत्रकार

मानवाधिकार आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद यह ऑब्जर्व किया है कि असमाजिक तत्वों के निशाने पर पत्रकार रहते हैं और दोषियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता है.

Advertisement

श्रमिक ट्रेन में भूख से मजदूरों की मौत, NHRC ने रेलवे और राज्यों को भेजा नोटिस

मीडियाकर्मियों की सुरक्षा सरकार का दायित्व

नोटिस में कहा गया है कि यह राज्य सरकार का कर्तव्य है कि मीडियाकर्मियों की सुरक्षा का पर्याप्त ख्याल रखा जाए. समाज में चल रहीं आपराधिक गतिविधियों पर ऐसे लोग कड़ी नजर बनाए रखते हैं. एनएचआरसी ने कहा कि शुभम त्रिपाठी की मौत का केस गंभीर चिंता का विषय है, आयोग ने पूरे मामले को मानवाधिकारों का हनन माना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement