न्यूज चैनल की रिपोर्टर को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप

हरियाणा के फरीदाबाद में नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से बलात्कार करने और उसे ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता एक न्यूज चैनल में रिपोर्टर है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

Advertisement
हरियाणा के फरीदाबाद में हुई वारदात हरियाणा के फरीदाबाद में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से बलात्कार करने और उसे ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता एक न्यूज चैनल में रिपोर्टर है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद निवासी एक 24 वर्षीय युवती ने पुलिस में शिकायत दी कि वह एक न्यूज चैनल में रिपोर्टर है. साल 2012 में राहुल नामक शख्स से कपड़े की दुकान पर उसकी मुलाकात हुई थी. उसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई. 17 मार्च, 2014 को वह राहुल के घर पर थी, तो उसने कमरे का ताला लगा दिया.

Advertisement

पीड़िता ने बताया, 'मैंने ताला लगाने बारे पूछा तो राहुल ने कहा कि हमारे घर पर किरायेदार रहते है. वो हमें देख लेंगे. मेरी बहन जब घर पर आ जाएगी, तो ताला खोल दूंगा. इसके बाद राहुल ने नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे मैं बेहोश हो गई. राहुल ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया और जान से मारने की धमकी दी.'

पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद राहुल उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. राहुल उससे कहता था कि उसकी वीडियो बना रखी है और वह उसे ब्लैकमेल करने लगा. इससे तंग आकर पीड़िता ने थाने में शिकायत कर दी. उसकी तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोप के खिलाफ जांच आरंभ कर दी है.

किशोरी को अगवा कर गैंगरेप
वहीं, उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना भावनपुर क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी को अगवा कर उसके साथ उसके गांव के ही दो युवकों ने गैंगरेप किया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. किशोरी मां के साथ खेत पर चारा काटने गई थी.

Advertisement

गैंगरेप के दो आरेापी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर इलाके के एक गांव में दो नाबालिग बहनों के साथ गैंगरेप के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के अनुसार उन दोनों की पहचान सचिन और राजन के रूप में हुई है. आरोपियों ने पुलिस से कहा कि उनके उन बहनों के साथ संबंध थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement