दिल्ली: परिजनों का आरोप स्कूल में बच्ची के साथ हुई छेड़छाड़, पुलिस जांच जारी

बच्ची के पिता का आरोप है कि बच्ची के साथ स्कूल में टॉयलेट में गलत हरकत की गई है. इस घटना के पीछे कोई स्टूडेंट हो सकता है जिसने खेल के बहाने इस हरकत को अंजाम दिया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

परमीता शर्मा / अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में आने वाले एक प्राइवेट स्कूल पर एक परिवार ने आरोप लगाया है कि बच्ची के साथ स्कूल में गलत हरकत को अंजाम दिया गया है. परिवार का आरोप है कि 4 सितंबर को जब बच्ची स्कूल से घर आई तो उसके प्राइवेट पार्ट में ब्लड था और अंडरगार्मेंट गायब था.

परिवार का कहना है वो बच्ची को एक डॉक्टर के पास ले गए जिसने कहा कि बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है. बच्ची को दूसरी डॉक्टर के पास ले जाया गया उसका भी यही कहना था कि बच्ची के साथ गलत हुआ है. दो डॉक्टरों द्वारा यह बात कहे जाने के बाद बच्ची के परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

Advertisement

बच्ची के पिता का आरोप है कि बच्ची के साथ स्कूल में टॉयलेट में गलत हरकत की गई है. इस घटना के पीछे कोई स्टूडेंट हो सकता है जिसने खेल के बहाने इस हरकत को अंजाम दिया है.

विरोध में सड़क पर उतरे लोग

बच्ची के साथ स्कूल में हुई ऐसी हरकत की खबर मिलते ही कुछ पैरेंट्स और कुछ एनजीओ के लोग आज स्कूल के बाहर सड़क पर उतरे. इन लोगों ने रोड जाम करके प्रोटेस्ट किया और इंसाफ की मांग की.

इस मामले में आजतक ने स्कूल जाकर स्कूल के फादर से बात की. फादर ने आजतक को बताया कि पुलिस आई थी और उनके साथ पूरा सहयोग किया गया. पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पुलिस को कुछ भी गलत नहीं लगा. साथ ही पुलिस को डीवीआर और सीसीटीवी सौंप दिए गए हैं, फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि बच्ची हंसी खुशी आई और छुट्टी के वक्त उसके पिता उसे स्कूल से लेकर गए, बच्ची बिल्कुल ठीक और खुश थी.

Advertisement

परिवार के मुताबिक जिस दिन बच्ची का ब्लड नजर आया उस दिन भी पुलिस को इन्फॉर्म नहीं किया गया बल्कि पैरेंट्स खुद ही बच्ची को डॉक्टर के पास ले गए. बच्ची एक घंटे भी अस्पताल में नहीं रही और उसे घर ले जाया गया. साथ ही बच्ची के पिता का कहना है पुलिस और लेडी अफसर बच्ची से पूछ रहे हैं, 'बताओ कि पापा या दादा ने तो तुम्हारे साथ कुछ गलत हरकत नहीं की?'

फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस जांच जारी है इसलिए अभी कैमरे पर तो पुलिस बात नहीं कर रही लेकिन अभी तक की जांच में पुलिस का कहना है कि स्कूल से उन्हें अभी तक कुछ ऐसा नहीं मिला है जिससे कहा जा सके कि स्कूल में बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है. पुलिस का कहना है कि जांच और सीसीटीवी से साफ है कि वो खुशी- खुशी स्कूल से अपने पिता के साथ घर गई है.

घर के ही एक शख्स पर पुलिस को है शक

पुलिस को घर के ही एक शख्स पर शक है, लेकिन परिवार घर के ही सदस्य का नाम आने पर डिफेंसिव मोड में है और पुलिस की जांच पर आरोप लगाकर मुद्दे को भटका रहा है और स्कूल पर आरोप लगा रहा है. फिलहाल जांच के बाद ही असली आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement