बाल तस्करी केस: जांच के लिए पश्चिम बंगाल जाएगी NCPCR टीम

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बच्चों की तस्करी मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की एक टीम मंगलवार को जलपाईगुड़ी जाएगी. इस केस में भाजपा की एक महिला नेता की गिरफ्तारी के बाद बवाल मच गया था.

Advertisement
NCPCR टीम करेगी बाल तस्करी मामले की जांच NCPCR टीम करेगी बाल तस्करी मामले की जांच

राहुल सिंह / BHASHA

  • जलपाईगुड़ी,
  • 05 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बच्चों की तस्करी मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की एक टीम मंगलवार को जलपाईगुड़ी जाएगी. इस केस में भाजपा की एक महिला नेता की गिरफ्तारी के बाद बवाल मच गया था.

एनसीपीसीआर टीम मामले की जांच कर रहे सीआईडी अधिकारियों और प्रशासन के दूसरे वरिष्ठ लोगों से मुलाकात करेगी. एनसीपीसीआर के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने बताया कि आयोग का चार सदस्यीय दल 7 मार्च को जलपाईगुड़ी जाएगा. कानूनगो ने कहा, बाल तस्करी का मामला गंभीर है. पश्चिम बंगाल से लंबे समय से इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं.

Advertisement

हालांकि उन्होंने इसके राजनीतिक पहलू पर टिप्पणी करने से इंकार किया. वह खुद इस चार सदस्यीय दल में शामिल हैं. बताते चलें कि बच्चों की तस्करी का यह मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब पश्चिम बंगाल भाजपा की महिला नेता जूही चौधरी की गिरफ्तारी हुई थी. दावा यह भी किया गया कि पूछताछ में जूही ने भाजपा के कुछ राष्ट्रीय नेताओं के नाम भी लिए हैं.

पश्चिम बंगाल की सीआईडी मामले की जांच कर रही है. एनसीपीसीआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पश्चिम बंगाल से बाल तस्करी के कई मामले पहले भी सामने आए हैं, लेकिन यह मामला राजनीतिक रंग ले चुका है. बच्चों की तस्करी से जुड़े मामलों पर राजनीति होना दुखद है. उन्होंने आगे कहा, आयोग के दल के दौरे का मकसद सच्चाई की छानबीन करना है. इसको लेकर टीम प्रशासन के साथ बातचीत करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement