बिहारः निर्माण कंपनी के 4 वाहनों में नक्सलियों ने लगाई आग, जबरन वसूली की आशंका

बिहार के नवादा जिले में हथियारबंद नक्सलियों ने एक निजी कंपनी के आधार शिविर पर हमला कर चार वाहनों को फूंक दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली फरार हो गए.

Advertisement
नक्सलियों ने चार वाहनों को आग लगाई नक्सलियों ने चार वाहनों को आग लगाई

राहुल सिंह / IANS

  • नवादा,
  • 04 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

बिहार के नवादा जिले में हथियारबंद नक्सलियों ने एक निजी कंपनी के आधार शिविर पर हमला कर चार वाहनों को फूंक दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली फरार हो गए. पुलिस इस हमले के पीछे जबरन वसूली की आशंका जता रही है.

पुलिस के मुताबिक, नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में खरौंद रेलवे स्टेशन के पास सज्जन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ब्रिज और प्लेटफॉर्म कंपनी निर्माण कार्य में जुटी है. गुरुवार देर रात नक्सलियों ने कंपनी के आधार शिविर पर हमला बोल दिया.

Advertisement

नक्सलियों ने वहां खड़े चार वाहनों और मशीनों को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में एक स्कॉर्पियो, एक बोलेरो, एक पोकलेन और मिक्सर मशीन पूरी तरह बर्बाद हो गई. सिरदला के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि नक्सलियों के इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. बताते चलें कि पुलिस नक्सलियों के इस हमले को जबरन वसूली से जोड़कर देख रही है. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement