मुजफ्फरपुर शेल्टर होम: लड़की से गैंगरेप, NHRC का मुख्य सचिव और DGP को नोटिस

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में रह चुकी लड़की को अगवा कर गैंगरेप करने का मामला सामना आया था. अब इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी किया है.

Advertisement
NHRC का मुख्य सचिव और DGP को नोटिस NHRC का मुख्य सचिव और DGP को नोटिस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

  • NHRC ने बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी को जारी किया नोटिस
  • पश्चिमी चंपारण के बेतिया जिले में हुआ था लड़की से गैंगरेप

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में रह चुकी लड़की को अगवा कर गैंगरेप करने का मामला सामना आया था. अब इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी किया है.

Advertisement

एनएचआरसी ने 4 सप्ताह के भीतर मामले में एक विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है. बता दें कि पश्चिमी चंपारण के बेतिया जिले में चार लोगों पर गैंगरेप का आरोप है.

बताया जा रहा है कि 18 साल की लड़की शुक्रवार की शाम अपनी भाभी के घर जा रही थी, रास्ते में 4 लोग उसे अगवा कर अपनी गाड़ी में ले गए और फिर उसके साथ गैंगरेप किया.

दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम से रह चुकी लड़की को अगवा कर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. पश्चिमी चंपारण के बेतिया जिले में चार लोगों पर गैंगरेप का आरोप है.

बताया जा रहा है कि 18 साल की लड़की शुक्रवार की शाम अपनी भाभी के घर जा रही थी, रास्ते में 4 लोग उसे अगवा कर अपनी गाड़ी में ले गए और फिर उसके साथ गैंगरेप किया.

Advertisement

गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने लड़की को उसके घर के पास छोड़ दिया. इस मामले में लड़की की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है वहीं रविवार को लड़की की मेडिकल जांच कराई गई.

हालांकि अभी मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी फिलहाल फरार हैं.

बता दें कि पीड़ित लड़की पिछले साल मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में रह रही थी. हालांकि, कांड के खुलासे के बाद जब शेल्टर होम को बंद कर दिया गया था तो यह लड़की अपने घर चली गई थी. जिसके बाद से वह अपने परिजनों के साथ ही रह रही थी. यह लड़की मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड की उन 34 लड़कियों में शामिल नहीं थी जिनके साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement