मुजफ्फरपुर में कैश वैन से अपराधियों ने लूटे 18 लाख, गार्ड की हत्या

बिहार में कानून व्यवस्था लचर होती जा रही है. मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बाइक सवारों ने कैश वैन पर धावा बोल दिया और 18 लाख रुपए उड़ा ले गए. उसकी ओर से की गई फायरिंग में गार्ड की जान भी चली गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in / रोहित कुमार सिंह

  • मुजफ्फरपुर ,
  • 10 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

बिहार में अपराधियों के हौसले किस तरीके से बुलंद हैं, इसकी एक और तस्वीर मुजफ्फरपुर जिले में देखने को मिली जब अपराधियों ने एक बैंक की कैश वैन से गार्ड की हत्या कर 18 लाख लूट लिए.

घटना गुरुवार दोपहर की है जब मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज में केशव चौक के पास एक कैश वैन पर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने धावा बोल दिया. कैश वैन पर हमला करने के बाद अपराधियों ने पहले गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में 18 लाख लूट कर फरार हो गए. भागने के दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और कैश वैन के गार्ड सुनील ठाकुर को नजदीक के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस कैश वैन पर दोनों अपराधियों ने धावा बोला उसमें कई बैंकों के ATM में पैसे जमा कराने थे. सूत्रों के मुताबिक वैन में कैश भरकर जैसे ही बैंक कर्मी निकले थे वहीं से अपराधी उनका लगातार पीछा कर रहे थे और केशव चौक के पास वैन पर हमला कर दिया.

पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों अपराधियों की धरपकड़ के लिए कोशिश की जा रही है. पुलिस आसपास के इलाकों में सघन तलाशी कर छापेमारी भी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement