मुजफ्फरनगर डबल मर्डर का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस ने चरथावल थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दोहरी हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से दो तमंचे 315 बोर, 10 खोखा कारतूस, पांच जीवित कारतूस सहित कई चीजें बरामद हुईं.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की घटना

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस ने चरथावल थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दोहरी हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से दो तमंचे 315 बोर, 10 खोखा कारतूस, पांच जीवित कारतूस सहित कई चीजें बरामद हुईं.

बीती 20 दिसंबर को चरथावल थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लुहारी निवासी 19 वर्षीय युवती और उसके भांजे नवदीप (6) की जंगल में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस जांच कर रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी शराफत को गिरफ्तार किया.

Advertisement

उससे पूछताछ में मिली सूचना पर पुलिस ने देर सोमवार शाम को ग्राम पीपल शाह मोड़ के पास मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों मुक्कमिल और जान मोहम्मद उर्फ जान आलम को घायल कर गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में सिपाही अमित यादव भी पैर में गोली लगने से घायल हो गए.

एसपी अनंत देव ने मंगलवार को बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने मौसी और भांजे की हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश और सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement